मनेंद्र पटेल, दुर्ग। जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब लूट का मामला सामने आया है, जहां बदमाशों ने सोना-चांदी या नकदी नहीं, बल्कि डीजल लूटने की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना बीती रात उमदा रोड स्थित ठाकुर पेट्रोल पंप के पास हुई, जहां 3 अज्ञात बदमाशों ने ट्रक चालक को पिस्टल दिखाकर 320 लीटर डीजल लूट लिया और फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक नारायण अपने ट्रक को ठाकुर पेट्रोल पंप के पास खड़ा कर रात में केबिन में सो रहा था। इसी दौरान उसे कुछ टूटने-फूटने की आवाज सुनाई दी। जब वह नीचे उतरा, तो उसने देखा कि तीन युवक उसकी ट्रक की डीजल टंकी का लॉक तोड़ रहे थे। नारायण ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने पिस्टल निकालकर उसे धमका दिया। डर के मारे चालक पीछे हट गया, जिसके बाद बदमाशों ने टंकी से लगभग 320 लीटर डीजल निकाल लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी सफेद रंग की स्विफ्ट डिज़ायर कार में आए थे। वारदात को अंजाम देने के बाद वे तेज़ी से मौके से फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही ट्रक मालिक सुमित सिंह ने इसकी शिकायत पुरानी भिलाई थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुरानी भिलाई थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से हाईवे और औद्योगिक क्षेत्रों में डीजल चोरी की घटनाएँ बढ़ी हैं, लेकिन हथियार दिखाकर लूट का यह मामला पहली बार सामने आया है।

पुलिस ने नागरिकों और वाहन चालकों से अपील की है कि रात के समय सुनसान इलाकों में ट्रक या भारी वाहन खड़ा करने से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत थाने को सूचना दें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H