मनेंद्र पटेल, दुर्ग। शेयर ट्रेडिंग के नाम पर भारी मुनाफा दिलाने का लालच देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। सुपेला थाना पुलिस ने आज निशा बिज़नेस कंसल्टेंसी और यूनिक इन्वेस्टमेंट सॉल्यूशन संचालित करने वाले तीन आरोपियों चन्दन राव, देवेंद्र सहारे और विवान सिंघानिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जबकि, एक अन्य फरार आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

10–15% महीने का मुनाफा बताकर झांसे में लिया, फिर ठगे 35 लाख रुपये
पीड़ित अविनाश कुमार की शिकायत के अनुसार आरोपियों ने उन्हें और उनके परिचितों को शेयर ट्रेडिंग में हर महीने 10 से 15 प्रतिशत तक लाभ देने का लालच दिया। आरोपियों ने अविनाश कुमार, उनकी बहन कु. सोनम वर्मा, रिश्तेदार तुलाराम चंद्राकर, संदीप चंद्राकर और उनके दोस्त अक्षत पाठक को योजनाबद्ध तरीके से अपने कार्यालय टी-सूर्यामाल में बुलाकर निवेश की स्कीम बताई।
6 जून 2025 से 04 अगस्त 2025 के बीच सभी पीड़ितों से कुल 35 लाख रुपये निवेश करा लिए गए। लेकिन न तो वादा किया गया मुनाफा दिया गया और न ही मूलधन वापस किया गया।
धोखाधड़ी की रकम से खरीदी कार जब्त
तफ्तीश में पुलिस ने आरोपी चंदन राव के कब्जे से एक कार जब्त की है, जिसकी कीमत लगभग 13 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार यह वाहन ठगी की रकम से खरीदा गया था।
इसे भी पढ़ें: डबल मर्डर : मानसिक रूप से कमजोर युवक ने मचाया कोहराम, पड़ोसी बाप-बेटी को उतारा मौत के घाट, दो महिलाएं गंभीर
पहले भी हो चुके हैं कई गिरफ्तारियाँ
इस मामले में पुलिस पहले भी कंपनी के डायरेक्टर समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। मुख्य आरोपी पहले से ही सुपेला थाना के एक अन्य 75 लाख रुपये की ठगी के मामले (धारा 318(2), 62(2)) में जेल में बंद है। पुलिस दोनों मामलों के तार जोड़कर पूरे नेटवर्क को समझने में जुटी है।
फरार आरोपी की तलाश जारी
इस कार्रवाई में चंदन राव, देवेंद्र सहारे और विवान सिंघानिया को हिरासत में लिया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है। पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस करने के लिए तकनीकी और मानवीय दोनों स्तरों पर टीम तैनात कर रही है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी निवेश योजना में असामान्य रूप से अधिक लाभ का वादा करने वाले व्यक्तियों या कंपनियों से सावधान रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

