रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर से भिलाई पहुंचे जहां उन्होंने भिलाई स्टील प्लांट के अंदर जाकर निरीक्षण किया. मोदी ने भिलाई इस्पात संयंत्र आधुनिकीकरण परियोजना को राष्ट्र के नाम समर्पित किया. साथ ही आईआईटी भिलाई का शिलान्याश भी किया.

पीएम मोदी देश के ऐसे दूसरे प्रधानमंत्री होंगे जो भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) के भीतर जाएंगे. अब तक प्रधानमंत्री रहते सिर्फ पंडित जवाहर लाल नेहरू ही संयंत्र के अंदर गए हैं और अब प्रधानमंत्री मोदी को संयंत्र के अंदर जाकर निरीक्षण किया है.

बता दें कि बीएसपी में करीब 18 हजार करोड़ रुपए की लागत से 7 मिलियन टन विस्तारीकरण परियोजना के तहत नए यूनिट बनाया गया हैं. इसके तहत बने यूआरएम (यूनिवर्सल रेल मिल), बीआरएम (बार एंड रॉड मिल), ब्लास्ट फर्नेस-8, एसएमएस (स्टील मेल्टिंग शॉप)-3 पीएम मोदी को राष्ट्र के लिए समर्पित किया.

भिलाई स्टील प्लांट से मोदी सीधे जयंती स्टेडियम के लिए रवाना हो गए है. जहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम के बाद मोदी जयंती स्टेडियम से हेलीकॉप्टर से रायपुर के लिए रवाना होंगे. उसके बाद वे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.