Bhilwara SDM थप्पड़कांड: भिलवाड़ा जिले में मंगलवार (21 नवंबर) को प्रतापगढ़ एसडीएम छोटू लाल शर्मा और पेट्रोल पंप कर्मचारियों के बीच हुई बहस और हाथापाई का मामला तेजी से सुर्खियों में आया। इस घटना में तीन पेट्रोल पंप कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

एसडीएम छोटू लाल शर्मा जयपुर से प्रतापगढ़ जा रहे थे। रास्ते में जसवंतपुरा स्थित एक पेट्रोल पंप पर उन्होंने अपने वाहन में सीएनजी भरवाने का फैसला किया। पंप कर्मचारी और एसडीएम के बीच सीएनजी भरने को लेकर बहस शुरू हो गई।
बहस बढ़ने पर दोनों में हाथापाई हो गई। इस दौरान पंप का एक अन्य कर्मचारी बीच-बचाव के लिए आया, लेकिन विवाद में एसडीएम ने उसे थप्पड़ मार दिया। जवाब में कर्मचारी ने भी एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया।
पूरे घटनाक्रम की फुटेज पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी आपस में भिड़ रहे हैं, और बीच-बचाव करने वाले कर्मचारी पर भी थप्पड़ चला।
वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। बुधवार को पुलिस ने मामले में शामिल पेट्रोल पंप के तीन कर्मचारियों दीपक माली, प्रभु लाल कुमावत और राजा शर्मा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने घटना की पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से की।
भिलवाड़ा पुलिस ने बताया कि फिलहाल सभी पहलुओं पर गहन जांच जारी है। जांच में यह सामने आ सकेगा कि विवाद किस कारण से शुरू हुआ और हाथापाई की शुरुआत किसने की।
पढ़ें ये खबरें
- Today’s Recipe: मटर की सैंडविच लगती है बहुत ही स्वादिष्ट, अब तक नहीं किया ट्राय तो जरूर बनाकर देखें, जानिए रेसिपी
- 26 टन गोमांस मिलने का मामला: 2 पूर्व मेयर ने स्लॉटर हाउस खुलने पर लगाई थी रोक, महापौर मालती राय ने दिखाई थी दिलचस्पी, निर्माण के लिए 2 बार बढ़ाया था समय
- पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कथित गलत नियुक्तियों पर हाईकोर्ट ने जारी किए सख्त निर्देश, याचिकाकर्ता डॉ. शिवकृपा मिश्रा को मिली राहत
- मांझे ने काट दी जीवन की डोर : घर लौटते समय डॉक्टर के गले में लगा मांझा, मौके पर मौत
- तेज प्रताप ने मकर संक्रांति पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन कर लूटा सियासी मेला! अकेले पड़े तेजस्वी, क्या टूट जाएगी RJD?

