हकीमुद्दीन नासिर, महासमुंद। जिले में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के बैनर तले भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौक पर हसदेव अरण्य के जंगलों को बचाने भीम राव अंबेडकर के प्रतिमा के नीचे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान भीम आर्मी के सदस्यों ने हसदेव को लेकर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

भीम आर्मी की मांग है कि छत्तीसगढ़ प्रांत में कोरबा, सरगुजा और सूरजपुर जिले मे लगभग 170000 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले हसदेव अरण्य के जंगलों से लगभग लाखों पेड़ों को कोल ब्लाक विस्तार के नाम से काटा जा रहा है. जिससे वहां पर निवास करने वाले आदिवासियों के ऊपर विस्थापन का खतरा मंडरा रहा है और जंगली जानवरों की भारी मौजूदगी है. उनके भी विस्थापन का खतरा है. इसलिए हसदेव अरण्य के जंगलों की कटाई रोकी जाए.
भीम आर्मी के जिला प्रभारी का कहना है कि हमारे मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया था तो संपूर्ण महासमुंद जिला बंद कर उग्र आंदोलन किया जायेगा.