अरविंद मिश्रा. बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के गौरव ग्राम बुडगहन के पहलवान व तुरतुरिया मंदिर के जीर्णोद्धार कर्ता, सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय भुमिका निभाने वाले स्व चिंताराम टिकरिहा पर बनी फिल्म छत्तीसगढ़ के भीम चिंताराम 6 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है. इसके साथ ही उनके जीवन से संबंधित पुस्तक का भी विमोचन होने जा रहा है.
छत्तीसगढ़ के महानायक चिंताराम के जीवन पर आधारित प्रेरणादायी फिल्म को वैदिक राज (Vaidic Raj) यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा. यह फिल्म उनके संघर्षमय जीवन, सामाजिक और अनगिनत परोपकारी कार्यों और शिक्षा के प्रचार के लिए उनके द्वारा किए अमूल्य योगदान को उजागर करती है. स्व. चिंताराम ने विशेष रूप से तुरतुतिया मंदिर के पुनर्निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसे आज क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर माना जाता है.
बता दें कि इस फिल्म के निर्देशक एस अंशु धुरंधर ने नौ वर्षों तक इस परियोजना पर शोध-कार्य किया. उन्होंने कहा “चिंताराम जी का जीवन सिर्फ छत्तीसगढ़ के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणादायक है. उनकी मेहनत और समर्पण की गाथा आज की पीढ़ी को सार्थक दिशा दे सकती है.” उन्होंने शोध के आधार पर एक पुस्तक भी लिखी है, जो चिंताराम जी के जीवन के अनछुए पहलुओं को सामने लाती है.
फिल्म छत्तीसगढ़ के भीम चिंताराम का ट्रेलर पहले ही सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर चुका है. इसे अब तक 1 लाख 62 हजार से अधिक दर्शकों ने देखा है. अमेरिका, रूस, संयुक्त अरब अमीरात, कनाडा, चीन सहित 13 देशों के दर्शकों ने इसे पसंद किया है.
फिल्म और पुस्तक का अनावरण चिंताराम की कर्मभूमि बुडगहन (अंबुजा रवान से 9 किमी उत्तर दिशा में) में किया जाएगा. इस कार्यक्रम का आयोजन उनके सुपुत्र धनेश टिकरिहा द्वारा किया जा रहा है. यह फिल्म और पुस्तक चिंताराम को श्रद्धांजलि के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का एक प्रयास है.