मुंबई। भीमा कोरेगांव मामले में साल भर से जेल में बंद कवि वरवरा राव को बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। कोर्ट ने वरवरा राव को मेडिकल आधार पर 6 महीने की अंतरिम जमानत मंजूर की है। इसके साथ ही कोर्ट ने राव को हिदायत दी है कि वे मुंबई से बाहर नहीं जाएंगे और मामले में जब भी जांच की जरुरत पड़ेगी वो उपस्थित रहेंगे।

आपको बता दें भीमाकोरेगांव मामले में माओवादियों से संबंध के आरोप में कवि वरवरा राव को एनआईए ने साल 2018 में गिरफ्तार किया था। वरवरा राव तकरीबन 82 वर्ष के हैं, उम्र दराज हैं और लंबे समय से वे बीमार थे। वकील इंदिरा जयसिंह ने उनकी सेहत को लेकर बाम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर अंतरिम जमानत देने का अनुरोध किया था।