राहुल शर्मा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड शहर में मतदाता सूची के पुनः परीक्षण कार्य के दौरान एक शिक्षक की ड्यूटी के दौरान हालत बिगड़ने का मामला सामने आया है। लंबे समय से हार्ट की बीमारी से जूझ रहे टीचर को मंगलवार सुबह ड्यूटी पर जाते समय अचानक हार्ट अटैक आया, जिसके बाद परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उनका इलाज जारी है।

दरअसल, भिंड शहर में इन दिनों युद्धस्तर पर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। इसी अभियान में महावीर गंज निवासी शिक्षक रविंद्र शाक्य को BLO के रूप में तैनात किया गया था। बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से हार्ट की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और उनका इलाज दिल्ली के एम्स अस्पताल में चल रहा है। इसके बावजूद उनकी तैनाती विक्रमपुरा वार्ड क्रमांक 10 में कर दी गई, जबकि उनका मूल पदस्थापना कटरा मोहल्ला स्थित मध्यवर्ती विद्यालय में है और वे वार्ड 31 में निवास करते हैं।

ये भी पढ़ें: ‘SIR’ के दौरान खुला मऊगंज की ‘रानी’ का रहस्य! 35 अलग-अलग जगह की वोटर लिस्ट में दिखा नाम, कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल

शिक्षक ने दी थी स्वास्थ्य की जानकारी

रविंद्र शाक्य ने ड्यूटी लगने के बाद अपनी स्वास्थ्य स्थिति स्पष्ट रूप से अधिकारियों को बताई थी। उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से लगातार चक्कर आ रहे हैं और डॉक्टरों ने उन्हें अत्यधिक शारीरिक व मानसिक दबाव से बचने की सलाह दी है। इसके बावजूद अधिकारी इसे “बहाना” मानते रहे और उन्हें रोजाना सुबह 9 बजे से रात 11 बजे तक गहन मतदाता सूची परीक्षण कार्य में लगाया गया।

ये भी पढ़ें: ‘SIR’ का जानलेवा प्रेशर! ड्यूटी पर तैनात शिक्षक को आया हार्ट अटैक, AIIMS रेफर

पत्नी ने लगाए ये गंभीर आरोप

शिक्षक की पत्नी गजल शाक्य ने बताया कि लगातार दबाव और भय का माहौल उनके स्वास्थ्य को बिगाड़ रहा था। मेरे पति लंबे समय से बीमार हैं। हमने बार-बार बीमारी की जानकारी दी, लेकिन अधिकारियों ने कोई रियायत नहीं दी। उल्टा सस्पेंड करने का डर दिखाकर उनसे कड़े तरीके से काम कराया जा रहा था। आज सुबह करीब 9 बजे जब रविंद्र शाक्य विक्रमपुरा ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी रास्ते में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे सड़क पर ही गिर पड़े। परिजनों ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें हार्ट अटैक आने की पुष्टि की और इलाज शुरू किया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H