कर्ण मिश्रा, भिंड/ग्वालियर। मध्य प्रदेश के भिंड में कलेक्टर और विधायक के बीच जमकर विवाद हुआ था। विवाद के चौथे दिन दोनों के शिकायती आवेदन थाने पहुंचे। जिसमें कलेक्टर ने विधायक पर फोन छीनने और गालियां देने का आरोप लगाया है। वहीं MLA ने भी कलेक्टर पर हत्या करने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने शिकायती आवेदन में बड़ा आरोप लगाया हैं। उन्होंने कहा कि “विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा मेरे शासकीय बंगले पर आए, यहां उनके समर्थकों ने कलेक्टर चोर के नारे लगाए, विधायक ने मेरे साथ अभद्रता की और मोबाइल छीन लिया। उन्होंने मुझे गाली दी। दरवाजे पर धक्का मारकर अंदर घुस आए और मुक्का दिखाया।”
ये भी पढ़ें: ‘कांग्रेस ने मुझे डकैत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी’, कलेक्टर से विवाद करने वाले BJP MLA का प्रीतम लोधी ने किया खुला समर्थन, कहा- ऐसे अधिकारियों को ठीक करने इंजेक्शन लगाना पड़ेगा
विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने भी दी शिकायती आवेदन में बड़ा आरोप लगाया हैं। उन्होंने कहा कि “किसान खाद की समस्या लेकर मेरे घर आए, मैंने कलेक्टर को फोन किया तो उन्होंने कहा फोन पर बात नहीं करूंगा। किसान उग्र होकर उनके घर धरना देने जा रहे थे, मैंने उन्हें समझाया। मैंने कलेक्टर से कहा खाद वितरण सुचारू हो, तो कलेक्टर ने मुझे धमकाया, हत्या कराने की धमकी दी।”
ये भी पढ़ें: विधायक और कलेक्टर विवाद मामलाः सीएम से मिले MP IAS एसोसिएशन के पदाधिकारी, MLA के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
गौरतलब है कि 27 अगस्त को दोनों में विवाद हुआ था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। कलेक्टर अंगुली और विधायक मुक्का दिखाते हुए नजर आये थे। वहीं सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने दोनों आवेदन पर संज्ञान लिया है। जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
ये भी पढ़ें: कलेक्टर को मारने दौड़े बीजेपी विधायक: बंगले के बाहर सुबह से दे रहे थे धरना, विवाद के दौरान हाथापाई की आई नौबत, Video वायरल
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें