एनके भटेले, भिंड। मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह (Govind Singh) के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और मध्य प्रदेश प्रभारी शिव भाटिया (Shiv Bhatia) का भी विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को चिंदी चोर महाराज कहा है। वहीं उनके समर्थक विधायकों को जयचंद और मीर जाफर बताया है।
दरअसल, शुक्रवार को भिंड (Bhind) जिले के संस्कृति मैरिज गार्डन में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन (congress workers conference) का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव और मध्य प्रदेश सह प्रभारी शिव भाटिया भी शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंच से शिव भाटिया ने सिंधिया के बारे में कहा कि ऐसे ही लोगों ने कांग्रेस को अपने पैरों के तले दबा रखा था। कांग्रेस और कांग्रेसियों को उन्होंने कभी ऊपर नहीं आने दिया। जिस दिन से वह गए उसके बाद हमारे ही कार्यकर्ताओं ने 57 साल बाद ग्वालियर के मेयर का चुनाव जीता। साथ ही पास के दूसरे जिले मुरैना में भी कांग्रेस ने मेयर चुनाव जीता। जहां कांग्रेस के 11 कॉरपोरेटर थे, उनके जाने के बाद 26 हो गए।
शिव भाटिया ने कहा आगे कि आज जयचंदों और मीर जाफरों को सबक सिखाने और मुंह काला करने का समय आ गया है। आपने उनकी राजनीति हत्या करनी है। इस बार के चुनाव में उनकी कब्र खोद दो, ताकि भूल जाए की राजनीति क्या होती है।
बता दें कि इसी कार्यकर्ता सम्मेलन में डॉ गोविंद सिंह ने मंच से संबोधित करते हुए साम दाम दंड भेद से चुनाव जीतने की नसीहत दी थी। इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के अलावा भिंड जिले के पूर्व मंत्री राकेश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह, पूर्व विधायक हेमंत कटारे, गोहद विधायक मेवाराम जाटव, जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया था।
MP सरकार ने बदला कमलनाथ सरकार का आदेश: 2019 के इस फैसले को किया निरस्त, आदेश जारी…
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक