धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में एक ट्रक ड्राइवर ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। नशे में धुत चालक ने एक गाय को बुरी तरह रौंद दिया और 10 किलोमीटर दूर तक घसीटता रहा। इस दौरान गाय के मांस के टुकड़े भी बिखरते रहे, लेकिन दरिंदे को जरा भी रहम नहीं आया और वह सड़कों पर गाड़ी दौड़ाता रहा। 

MP में खाकी का खौफ खत्म! शख्स को नग्न कर बेदम पीटा, जानिए क्या है तालिबानी सजा की वजह, Video Viral

घटना नेशनल हाईवे 719 की है जहां फूप और भिंड के बीच में एक नशेड़ी ड्राइवर गाय को रौंदते हुए ट्रक दौड़ाता रहा। इस दौरान एक कार ने उसका पीछा कर रोकने की कोशिश भी की लेकिन वह नहीं रुका। बल्कि दूसरे वाहनों को कट मारकर इधर से उधर भागता रहा। अंत में नगर पालिका उपाध्यक्ष भानु सिंह भदौरिया ने गाड़ी का पीछा करते हुए कोतवाली के सामने सामने गाड़ी लगाई। तब कहीं जाकर चालक ने गाड़ी रोकी। 

ओ भाई… घर वालों का ऐसा खौफ: मेले में चोरी हुए पैसे तो शख्स ने रच डाली ऐसी साजिश, फिर हुआ कुछ ऐसा कि खुल गई पोल

मौके पर कोतवाली थाना पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर ट्रक जब्त कर लिया है। जांच के दौरान ट्रक की केबिन में शराब और अंडा करी मिला है, जिससे इसकी पुष्टि हो रही है कि ड्राइवर नशे में गाड़ी चला रहा था। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। दुर्घटना के मामले को लेकर पुलिस ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद खाकी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m