सुनील शर्मा,भिंड। मप्र के भिंड जिले के गोहद विधानसभा क्षेत्र से सिंधिया समर्थक और पूर्व विधायक रणवीर जाटव के खिलाफ गोहद थाने में हत्या के प्रयास में एफआईआर दर्ज हुआ है. पुलिस की यह कार्रवाई हाल ही में गोहद क्षेत्र के क्रेशर संचालकों के विवाद में हुई गोलीबारी मामले में हुई है. पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है.

दरअसल सोमवार को गोहद के पिपरसाना गांव में संचालित दो क्रेशरों के संचालकों के बीच लंब समय से विवाद चला आ रहा है. जिनमें से एक क्रेशर भगवती इन्फ्राटेड में पूर्व विधायक रणवीर जाटव के रिश्तेदार भी पार्टनर हैं. ऐसे में इसका संचालन भी कथित तौर पर पूर्व विधायक द्वारा ही किया जाता है. बताया जाता है कि इस क्रेशर पर पूर्व में श्रीजी इन्फ्राटेक क्रेशर के संचालक खंडेलवाल भी पार्टनर थे. जिन्हें बाद में अलग कर दिया गया. उनके कुछ पैसों को लेकर भगवती इंफ़्राटेड के संचालकों से विवाद चल रहा है.

रणवीर जाटव और उनके समर्थकों पर एफआईआर

पिपरसाना गांव में गुल्लू सिकरवर और उसके साथी श्रीजी क्रेशर के रास्ते पर थे, उनके साथ ही एक एलएनटी मशीन आगे चल रही थी. इसी दौरान रास्ते को लेकर विवाद के चलते अचानक पूर्व विधायक रणवीर जाटव के ख़ास लोगों में शामिल रामलखन जाटव ने 315 बोर की बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस एफआईआर में दी गई जानकारी के मुताबिक पीड़ित ने बताया कि रामलखन जाटव के साथ रणवीर जाटव, चेतन गुप्ता और रामलखन गुर्जर भी थे. देखते ही देखते मौके पर मौजूद एलएनटी मशीन में गोलियां लगी और एक गोली गुल्लू को लगी. जिससे वह घायल हो गया. हालांकि इस मामले के दौरान दूसरी ओर से भी जवाबी फ़ायरिंग की सूचना पुलिस को मिली थी.

पूर्व विधायक के लोगों ने भी कराई एफआईआर

घायल का इलाज ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. गोहद पुलिस ने भगवती इंफ़्राटेड क्रेशर पर काम करने वाले एक शख़्स द्वारा भी गुल्लू समेत चार लोगों पर जान से मारने की कोशिश का मामला दर्ज कराया गया है. फरियादी ने एफआईआर में गुल्लू और उसके तीन साथियों द्वारा उसी स्थान पर आकर गली गलौज और जानलेवा हमला करने की शिकायत करते हुए खुद के बंदूक़ की गोली छूकर निकलने से घायल होने की जानकारी पुलिस को दी है.

पुलिस ने दोनों पक्षों पर की क्रॉस फायरिंग

इस पूरे मामले में गोहद थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर एफआईआर कर मामले में क्रॉस क़ायमी कर दी है. थाना प्रभारी का कहना है कि अभी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज हुआ है. विवेचना के दौरान जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर पुलिस आगे कार्रवाई करेगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus