मनोज उपाध्याय,मुरैना। मप्र के मुरैना में खुलेआम जुए का खेल चल रहा है. पोरसा क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग जुआ खेल रहे हैं, जहां लाखों का दांव लग रहा है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस दबिश देने पहुंचती है, तो पहले से ही जुआरी फरार हो जाते हैं. दबिश देने से पहले उन तक जानकारी पहुंच जाती है. जिससे पुलिस के हाथ खाली बड़ा सा तिरपाल लगती है. पुलिस के लिए इस जुए के फड़ को पकड़ना चुनौती बन गया है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब लोग इसे देखकर पोरसा पुलिस पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

दरअसल मुरैना के पोरसा तहसील क्षेत्र में तिरपाल लगाकार खुलेआम हार जीत का दांव लगाया जा रहा है. जिसमें दर्जनों लोग जमीन पर गोलाकार में बैठकर खुलेआम पत्ते पर पैसों लगा रहे हैं. जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस वीडियो में लोग बोल रहे है कि हमारे भी लगा दो हमारे भी लगा दो. बताया गया है कि यह वीडियो पोरसा थाना क्षेत्र के कुकथरी, सिंहपुरा के बीच का बीहड़ में दो दिन पूर्व लगे जुआ के फड़ का है. जिसे एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. जिसके बाद इसे उसी अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.


IAS का जमीन घोटाला ! 40 एकड़ सरकारी जमीन निजी लोगों के नाम कर दी ट्रांसफर, अब कलेक्टर के खिलाफ कोर्ट जाएगी सरकार

जुआरियों को पहले ही मिल जाती है छापे की सूचना

जानकारी मिली है कि यह जुआ आपराधिक प्रवृति के लोगों द्वारा संचालित किया जा रहा है. जिनके पुलिस में ही कई लोगों से संपर्क बने हुए हैं, जो अधिकारियों के दबिश देने से पूर्व ही जानकारी उन्हें मिल जाती है. जिससे यह लोग पुलिस के पहुंचने से पहले ही मौके से भाग निकलते हैं. यह लोग इतने शातिर दिमाग होते हैं कि 2-3 दिन में अपना ठिकाना बदल लेते हैं.

https://youtube.com/shorts/ehPEPMeVH-4?feature=share


ज्वेलर्स की दुकान में चोरों ने बोला धावा: दीवार तोड़कर तिजोरी से पार कर दिया 50 लाख के सोने-चांदी के जेवरात, देखिए VIDEO

जुआ वाली जगह से दूर खड़े होते हैं मुखबिर

बता दें कि यह लोग मुखबिरी के लिए थानों में संपर्क साधते हैं. जिसके एवज में यह लोग मुखबिर को अच्छा खासा रुपये देते हैं. उसी के साथ ही जुआ संचालित करने वाले लोग 200-300 रुपए देकर जुआ वाली जगह से कुछ दूरी पर पहले ही अपने लड़के बैठाकर रखते हैं, जो पुलिस के आने की सूचना अपने आकाओं तक पहुंचाते हैं.

आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ी: फर्जीवाड़ा रोकने ऑडिट कराएगी शिवराज सरकार, योजना में फर्जीवाड़े को लेकर अस्पताल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज

क्या कह रही पुलिस ?

पोरसा थाना प्रभारी रामपाल सिंह जादौन ने बताया कि अभी मैंने वीडियो देखा नहीं है. लेकिन हमें जहां भी सूचना मिलती हैं, वहां हम दबिश देते हैं. आज भी महुआ पोरसा के बीच शेरपुरा गांव के पास हमें जुआ फड़ संचालन की सूचना मिली थी. जब दबिश देने मौके पर पहुंचे तो वह लोग वहां से भाग निकले. उन्होंने कहा कि पता नहीं दबिश वाली खबर कैसे लीक हो गईं, लेकिन दोबारा दबिश देकर जुआरियों को पकड़ा जाएगा.

https://youtube.com/shorts/ehPEPMeVH-4?feature=share

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus