भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड से बेहद अनोखा मामला सामने आया है जिसमें जिले की पुलिस महकमे की जांच व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां एक महिला की हत्या के आरोप में उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे कई दिनों तक टॉर्चर किया और जबरन जुर्म कबूल कराने की कोशिश की गई। महिला के परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया और अस्थियों को गंगा में विसर्जित भी कर दिया। लेकिन 53 दिन बाद वह उत्तर प्रदेश से जिंदा बरामद हुई। जैसे ही उसने लाड़ली बहना योजना की रकम अकाउंट से निकाला, पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

बेशर्मी की भी हद होती है: अनाथ आश्रम में 2 बच्चों की मौत का मामला, जांच करने पहुंचे SDM आश्रम संचालिका से करते दिखे हंसी-ठिठोली, Video Viral

दरअसल भिंड से 2 मई को ज्योति शर्मा नाम की विवाहिता लापता हुई थी। 4 मई को खेत में एक जली हुई महिला की लाश मिली थी जिसके बाद उसके परिजनों ने उसकी पहचान ज्योति के रूप में की थी। पति पर हत्या का आरोप लगाकर उसके खिलाफ शिकायत करा दी। इसके बाद हत्या के आरोप में पुलिस ने ज्योति के पति सुनील शर्मा को गिरफ्तार कर लिया और उसकी खूब पिटाई की। 

MP के ओरछा में होगी फिल्म भूल भुलैया 3 की शूटिंगः माधुरी दीक्षित, कार्तिक आर्यन, तृप्ति के साथ पूरी यूनिट पहुंची

पुलिस ने ज्योति के पति से जबरन हत्या का जुर्म उगलवाना चाहा, लेकिन वो मना करता रहा। घटना के बाद जब महिला के खाते में लाड़ली बहना योजना के पैसे आए और उसने इन पैसों को निकाला, उसके पति को पता चल गया। उसने बैंक की जांच की तो पता चला कि ज्योति ने ये पैसा नोएडा (UP) से निकाला है। सीसीटीवी फुटेज में ज्योति पैसे निकालते हुए दिखी है। पुलिस ने नोएडा पुलिस से संपर्क कर महिला की जानकारी दो तो उसे एक टूटी हुई चप्पल बनवाने के दौरान बरामद कर लिया गया। 

जानवरों से भी बदतर सलूक: युवक को निर्वस्त्र कर बेल्ट से पीटा, अश्लील हरकत कराई, गुप्तांग में करेंट और पेट्रोल डालकर की निर्दयता, VIDEO वायरल

परिजन कर चुके थे अंतिम संस्कार, अस्थियों का भी हुआ विसर्जन

जिस जली हुई लाश को परिजनों ने ज्योति की बताई थी, उसका उन्होंने अंतिम संस्कार भी कर दिया। इसके बाद उसका अस्थि विसर्जन कर भोज कार्यक्रम भी करा दिया। लेकिन 53 दिन बाद वह जिंदा मिली तो पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया है। 

सदन की कार्यवाही से राहुल गांधी के भाषण का हिस्सा गायब, नेता विपक्ष हुए शॉक्ड, कमलनाथ ने भी कही यह बात

किसकी थी लाश

अब महिला के मिलने के बाद यह सवाल खड़े हो रहे हैं कि जो लाश ज्योति की बताई जा रही थी आखिर वह किसकी थी ? वहीं पुलिस की जांच पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर पीएम रिपोर्ट के बाद भी पुष्टि कैसे नहीं हुई और जबरन पति को प्रताड़ित कर जुर्म क्यों कबूल करवाया जा रहा था? 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m