एनके भटेले, भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड (Bhind) जिले में पत्रकार पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। कुछ दिन पहले गोहद क्षेत्र में एक पत्रकार (journalist) के साथ हुई मारपीट के बाद गुरुवार सुबह एक और पत्रकार एवं उसके परिवार को कार सवार गुंडों ने घर के बाहर ही घेरकर बेरहमी से पिटाई कर दी। मारपीट की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक घटना गोहद चौराहा थाना इलाके के महिंद्रा एजेंसी के पीछे की है। गोहद के पत्रकार सतीश अग्रवाल (journalist Satish Agarwal) उर्फ मुलू गुरुवार सुबह अपनी कार से घर पहुंचे थे। उनके साथ ही एक लाल रंग की कार में सवार एक गुंडा भी आया। जिसने अपनी कार पीड़ित सतीश की कार से सटा कर खड़ी की थी। कार की आवाज सुनकर पत्रकार के परिजन भी घर से बाहर आए। पत्रकार जैसे ही कार से घर की और बढ़े इसी दौरान घर के पास छिपे दो और गुंडों ने अचानक हमला कर दिया। वहीं कार में बैठा बदमाश भी निकल कर मारपीट करने लगा। इस घटना में गुंडों ने बीच बचाव करने आई बेटी और बेटा को भी हॉकी और डंडों से बेरहमी पिटाई कर दी।

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा रद्दः मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी अब उसी स्थान पर 15 अप्रैल को करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ

घटना में घायल पत्रकार और उसके परिजन घर के अंदर घुसकर अपनी जान बचाई। इस बीच गुंडों ने पीड़ित का मोबाइल फोन और रुपये भी छीन लिए, इसके बाद फरार हो गए। हालांकि इस पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत थाने में की। पीड़ित का कहना है कि घटना की पीछे की वजह के बारे में कोई जानकारी नहीं है ना ही वह हमलावर गुंडों से पहले कभी मिला है।

Shahdol News: नदी में डूबने से 7 और 9 वर्षीय दो बच्चों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा, परिवार में पसरा मातम

बताया कि घटना में उपयोग की गई कार कुछ दिनों से उनके घर के पास खड़ी होती थी। जिसमें कुछ लोग बैठकर शराब पीते थे, लेकिन उन्होंने कभी टोका नहीं। गुरुवार को सुबह अचानक कार सवार बदमाश पीछा करने लगे। वह सब्जी लेकर घर आ रहे थे उन्हें शक हुआ तो बेटे को कॉल करके दरवाजा खोलने को कहा लेकिन घर में घुसने से पहले ही उन पर बदमाशों ने हमला कर दिया। इस घटना के पीछे उन्होंने दो लोगों पर शक जताया है जो वहां मौजूद थे। इस मामले पर पुलिस बदमाशों की पहचान कर तलाश में जुटी हुई है और जल्द गिरफ्तारी करने की बात कह रही है।

MP में 5 साल की बच्ची से अश्लील हरकत: परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज, आरोपी पड़ोसी गिरफ्तार

बता दें कि गोहद में पत्रकारों के साथ मारपीट कि यह पहली घटना नहीं है। दो महीने पहले ही गोहद नगर में ही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के एक रिपोर्टर विनोद अर्गल के साथ भी कुछ बदमाशों ने इसी तरह मारपीट की थी। उनके घर में घुसकर पूरे परिवार को बेरहमी से लाठी डंडों से मारा था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई ना होने से बदमाशों के हौंसला बुलंद हो रहे हैं और वे इस तरह खुलेआम पत्रकारों पर हमला कर रहे हैं।

Bhopal News: एसडीएम ने शंकर बुक डिपो को किया सील, सिर्फ क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल की किताबें बेचने पर हुई कार्रवाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus