एन. के.भटेले, भिंड। मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए एक बयान दिया है। शनिवार को बिजली परियोजना शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भिंड पहुंचे परिवहन मंत्री ने मंच से भाषण के दौरान कहा कि एक समय था जब प्रदेश में बिजली का अकाल था। उन्होंने कहा कि 15-20 साल पहले एक नारा बड़ा प्रचलित था – ‘जब तक रहेंगे दिग्गी जलती रहेगी डिब्बी’. अब उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है।  

Atiq-Ashraf murder case: नेता प्रतिपक्ष बोले- अपराधी मीडियाकर्मी बनकर आए थे, पुलिस ने बिना जांच किए कैसे घोषित कर दिया, मीडिया को बदनाम करने की यह सरकार की साजिश

बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को एक दिवसीय भिंड दौरे पर रहे। उन्होंने यहां जिले को 64.57 करोड़ की लागत की बिजली परियोजना की सौगात दी। उन्होंने  आरडीएसएस विद्युतीकरण योजना के तहत विकास कार्यों का भूमिपूजन व शिलान्यास किया।  

  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus