धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश में भिंड के दबोह थाना क्षेत्र के पीपरी गांव के बीहड़ में स्थित एक खुले कुएं में अचानक एक गाय गिर गई। वहीं घटना के 5 दिन बाद, स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और रेस्क्यू टीम ने गाय को आज सुरक्षित बाहर निकाला गया।

भिंड जिले में खुले कुएं की समस्या लगातार बनी हुई है। भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने चार महीने पहले हर पंचायत में कुएं बंद करने के आदेश जारी किए थे, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

गाय के कुएं में गिरने की सूचना ग्रामीणों ने 5 दिन पहले दबोह थाना पुलिस को दी थी। सूचना मिलने के बाद, दबोह थाना प्रभारी ने एसडीएम को अवगत कराया। एसडीएम ने तुरंत रेस्क्यू टीम और तहसीलदार को मौके पर भेजा। रेस्क्यू टीम ने कुएं से गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और साथ ही वहां मौजूद 5 सांपों को भी सुरक्षित बाहर निकाला। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस और रेस्क्यू टीम समय पर नहीं पहुंचती, तो गाय की कुएं में ही मौत हो जाती।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m