धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में गोरमी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। इसके साथ ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक स्विफ्ट कार और बाइक भी बरामद की है। कुल बरामद सामान की कीमत करीब 6 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है।

पुलिस की बड़ी कार्रवाई

भिंड एसपी डॉ. असित यादव के निर्देशन और एसडीओपी संजय कोच्छा के मार्गदर्शन में गोरमी थाना प्रभारी ध्यानेंद्र सिंह और उनकी पुलिस टीम ने शराब माफियाओं के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बालूपुरा चौराहा पर अवैध शराब की तस्करी की जा रही है।

आरोपियों की गिरफ्तारी और बरामदगी

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गोरमी पुलिस ने बालूपुरा चौराहा से एक स्विफ्ट कार को रोका। इसके साथ ही लोकेशन के लिए चल रही एक बाइक को भी रोका गया। तलाशी लेने पर कार से 20 पेटी देसी प्लेन शराब बरामद हुई। पुलिस ने कार और बाइक में सवार कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से अवैध शराब सहित कुल 6 लाख 20 हजार रुपए का सामान जब्त किया गया है।

गोरमी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आवकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा यह जांच की जा रही है कि यह अवैध शराब कहां से लाई गई थी और इसका वितरण कहां किया जाना था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m