धर्मेंद्र ओझा, भिंड। भिंड जिले के गोहद जनपद पंचायत के खेरिया जल्लू गांव से एक गंभीर मामला सामने आया है। गांव के शिकायतकर्ता दिलीप सिंह कुशवाहा ने जिला पंचायत सीईओ और भिंड कलेक्टर को अवैध वसूली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद जांच के लिए सरकारी कर्मचारी गोदान सिंह सेमर पी.सी.ओ ने गांव का दौरा किया। जहां दिलीप ने उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं।
दिलीप सिंह कुशवाहा का आरोप है कि जांच अधिकारी ने उन्हें फोन कर धमकाया और सरपंच के घर जाकर शिकायत वापस लेने का दबाव डाला। कुशवाहा ने इस पूरी बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया, जिसमें अधिकारी उन्हें धमकाते हुए सुने जा सकते हैं। यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ऑडियो में अधिकारी शिकायतकर्ता से झूठा पंचनामा तैयार करने और शिकायत को वापस लेने के लिए कह रहे हैं। इसके अलावा, शिकायतकर्ता का आरोप है कि जब वे पंचायत भवन पहुंचे तो अधिकारी ने उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इस घटना से गांव के ग्रामीणों में भी गहरी नाराजगी है।
इंदौर में RSS की बैठक, संघ के समन्वय वर्ग में आनुषांगिक संगठनों के चुनिंदा पदाधिकारी होंगे शामिल
शिकायतकर्ता दिलीप सिंह कुशवाहा और ग्रामीणों ने जांच अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले को लेकर गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक