राहुल शर्मा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में बड़ा हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार उछलकर नहर में जा डूबे। वहीं एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शवों को बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों सदमे में है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
यह दर्दनाक हादसा असवार थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, तीन युवक बाइक पर सवार होकर भिंड के लहार के रावतपुरा गांव गए थे। जहां निमंत्रण खाकर लौट रहे थे। इस दौरान देर रात बराह गांव के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीन बाइक से उछलकर नहर में जा गिरे।
ये भी पढ़ें: नरसिंहपुर में एक की मौत, बाल-बाल बची गर्भवती महिला: तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, पति-पत्नी का हाथ टूटा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। SDRF ने रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शवों को पानी से बाहर निकाला गया। तीनों मृतक दतिया जिले के निवासी बताए जा रहे है। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने बोलेरो चालाक की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री का रोका काफिला: नौगांव में दौड़ लगाकर गाड़ी के सामने आए कांग्रेसी, वीरेंद्र खटीक ने गाड़ी में बैठे-बैठे ही आवेदन लिया और आगे बढ़ गए
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें