राहुल शर्मा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में गाय के घास खाने पर एक शख्स हैवान बन गया। उसने गाय पर कुल्हाड़ी से इतना वार किया कि वह लहूलुहान हो गई और तड़पने लगी। घटना की सूचना मिलते ही बजरंग दल ने आरोपी के घर का घेराव किया। 

यह भी पढ़ें: Govardhan Puja: CM डॉ. मोहन ने नगर निगम की गौशाला में की गोवर्धन पूजा, कहा- गोमाता को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी हमारी

दरअसल, देहात थाना क्षेत्र के मुड़िया खेरा तिराह में सरस्वती मैरिज गार्डन है। यहां एक गाय ने घुसकर घास खा ली थी। बस इतनी से बात पर सुलतान नरवरिया भड़क उठा। उसने कुल्हाड़ी उठाई और एक, दो नहीं बल्कि सात बार गौमाता की कमर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। 

यह भी पढ़ें: ‘भोला किंग’ vs ‘दोहरा सरदार’: दो पाड़ों की हुई लड़ाई, आधे घंटे तक चला मुकाबला, पेड़ों पर चढ़कर देखते रहे ग्रामीण, आप भी देखें VIDEO

हमले में गाय खून से लथपथ हो गई और तड़पने लगी। सूचना मिलते ही बजरंग दल कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और आरोपी के घर का घेराव कर दिया।

यह भी पढ़ें: Diwali Special: गोवर्धन पूजा पर चांदी के जेवर से होता है गौरी का श्रृंगार, इसबार महंगाई के चलते नहीं बढ़े जेवर

बजरंगदल के जिला संयोजक कुलदीप तोमर ने घायल गाय का उपचार किया। इसके बाद आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और कार्रवाई के लिए पुलिस को शिकायती आवेदन दिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H