कर्ण मिश्रा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड (Bhind) जिले में सरसों तेल (Mustard oil) से भरा एक टैंकर पलट गया। जैसे ही यह खबर मिली लोग लूटने के लिए पहुंच गए। टैंकर पलटने से फैल रहे सरसों के तेल को स्थानीय लोगों ने लूटा। वहीं घटना की सूचना पर टैंकर मालिक और पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद स्थित पर काबू पाया गया।

यह पूरी घटना भिंड के कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, मुरैना से 14 टन सरसों का तेल भरकर उत्तर प्रदेश के लखनऊ ले जा रहा था। भिंड में टैंकर मालिक के घर पूजन के बाद यूपी के लखनऊ के लिए रवाना हुआ। इस दौरान बाईपास रोड स्थित जगदीश मैरिज गार्ड के सामने टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया।

दोस्ती-प्यार, धोखा फिर ब्लैकमेल: युवती ने शादी से किया इनकार, तो युवक ने वायरल कर दिए अश्लील फोटो-वीडियो, शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

टैंकर पलटने की सूचना जैसे ही मिली, लोग लूटने के लिए पहुंच गए। सड़क पर बह रहे सरसों के तेल को स्थानीय लोग लूटने लगे। तभी टैंकर मालिक और शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका।

Indore Firecracker Factory Blast: विस्फोट में झुलसे एक युवक की इलाज के दौरान मौत, दो अन्य का इलाज जारी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H