एनके भटेले, भिंड। मध्य प्रदेश में हथियार तस्कर बेखौफ हैं। उनकी हिम्मत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर हथियारों की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके पास से दो कारतूस और 5 पिस्टल बरामद किया है।
दरअसल पूरा मामला कोतवाली थाना पुलिस का है। यहां दो तस्कर हथियारों की तस्करी के लिए भिंड आए थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दो तस्कर हथियारों की तस्करी करने के लिए निराला रंग मेला के पास ग्राहक तलाश कर रहे हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।
मुखबिर के बताए पहचान के मुताबिक पुलिस ने संदिग्ध युवकों की तलाश ली। इस दौरान दोनों के पास से पिस्टल से भरा बैग बरामद हुआ। कोतवाली थाना पुलिस ने तस्करों के पास से दो कारतूस सहित पांच पिस्टल बरामद कर लिया है। साथ ही एक बाइक भी जब्त कर लिया है। पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह कहां से आए हैं और किन्हें इसकी डिलीवरी देनी थी। आरोपियों से पूछताछ में बड़े तस्कर गिरोह का खुलासा भी हो सकता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read More:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक