राहुल शर्मा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में रेत से भरे ट्रैक्टर ने एसडीएम की गाड़ी को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि अवैध रेत परिवहन की सूचना पर कार्रवाई करने के लिए पहुंचे थे। इस घटना में गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं पुलिस ने दो ट्रैक्टरों को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह पूरा मामला मिहोना थाना क्षेत्र का है।

भिंड जिले में रेत माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद है कि आप खुद ही इसका अंदाजा लगा सकते है। दरअसल, अवैध रेत परिवहन की सूचना मिलने पर लहार एसडीएम विजय यादव कार्रवाई करने पहुंचे थे। इस दौरान मिहोना बायपास रोड पर रेत से भरे ट्रैक्टर ने एसडीएम की गाड़ी को ही टक्कर मार दी। इस घटना में एसडीएम का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।

ये भी पढ़ें: पूर्व कांग्रेस पार्षद की घर में मिली लाश, इलाके में सनसनी, सुसाइड नोट में बैंककर्मी पर लगाए गंभीर आरोप

गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि एसडीएम ने जब वाहनों को रोकने की कोशिश की, तो एक चालक ने कार्रवाई से बचने के लिए जानबूझकर अपने ट्रैक्टर से SDM के वाहन में टक्कर मार दी। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। राजस्व विभाग की टीम और पुलिस ने संयुक्त रूप से घेराबंदी कर दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया और थाने ले गई। फिलहाल मिहोना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: रिश्वत के आरोप पर बवाल: आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी की कोशिश नाकाम, प्रदर्शनकारी डटे, अर्धनग्न और जल-त्याग आंदोलन की चेतावनी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H