राहुल शर्मा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में दलित युवक का 20 अक्टूबर को अपहरण कर सुरपुरा ले जाकर कथित तौर पर पेशाब पिलाया गया। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों पर FIR दर्ज की थी। अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है और राजनैतिक रूप लेते हुए दो जातियों के बीच टकराव शुरू हो गया है। इसे लेकर ब्राह्मण समाज के नेता और हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील अनिल मिश्रा ने सवर्ण समाज के कार्यकर्ताओं के साथ एसपी ऑफिस का घेराव किया और बिना जांच के तीन लोगों पर FIR को गलत ठहराया। साथ ही ब्राह्मणों और भगवान को गाली देने वाले भीम आर्मी के लोगों पर FIR दर्ज करने की मांग की है।

दरअसल, भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने डायमंड होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह वह मनुवादी लोग हैं जो नीचे जाति के लोगों को दबाने का प्रयास करते हैं। ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाए और यह सालों तक जेल में बंद रहे। इसके साथ ही भीम आर्मी नेता दामोदर यादव ने एडवोकेट अनिल मिश्रा को दो जातियों के बीच में जहर फैलाने वाला व्यक्ति बताया और उन्हें एडवोकेट किसने बनाया यह तक उन्होंने कह डाला।

ये भी पढ़ें: सवर्ण समाज की महापंचायतः दलितों का सामाजिक बहिष्कार की ली शपथ, झूठे मामले में ब्राह्मणों को फंसाने का आरोप

अनिल मिश्रा ने कहा कि क्योंकि वह कहते हैं कि बाबा भीमराव अंबेडकर ने संविधान नहीं लिखा वह अज्ञानी व्यक्ति है। नहीं फिर वह बताएं भारत सरकार उन्हें भारत रत्न दे चुकी है और वह कहते हैं कि बाबा साहब ने संविधान नहीं लिखा। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण पर रोहिणी कावेरी के लगाए गए आरोपों के सवाल पर भीम आर्मी नेता दामोदर यादव ने कहा कि जब कोई व्यक्ति मिशन में तेजी से आगे बढ़ता है तो समाज और अन्य जलने वाले लोगों को उसे झूठे षडयंत्र कर फंसाया जाता है।

ये भी पढ़ें: किराया न देने पर युवक का अपहरण: मकान मालिक ने दो साथियों के साथ मिलकर बनाया बंधक, मारपीट के बाद तीन गिरफ्तार 

हालांकि इस मामले पर आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे पेशाब पिलाने वाला काम यह बड़ी जातियों के जातंकवादियों के द्वारा किया गया है। इस मामले से देश का ताना-बाना बिगड़ रहा है। हमारी तो शासन से यही मांग है कि ऐसे लोगों पर राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज होना चाहिए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H