भिंड। मध्य प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। रेखा तोमर नाम की महिला ने सोशल मीडिया पर अपना एक बयान जारी कर गोविंद सिंह पर प्लॉट पर कब्जा कर लाल सिंह पैलेस खड़ा करने का आरोप लगाया है। वहीं नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैंने अपने पूरी जीवन में 1 इंच भी शासकीय जमीन पर अतिक्रमण नहीं किया। भिंड का जिला प्रशासन सत्ता पक्ष के दबाव में हमारे मकान को तोड़ने पर आमद है।

जानकारी के अनुसार, असवार के रहने वाले करण सिंह तोमर ने 1999 में अपनी मृत्यु से कुछ साल पहले लहार के मैथिली शरण गुप्त पार्क के पास प्लॉट खरीदा था। 2010 में पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने लाल सिंह पैलेस की बाउंड्री कर कब्जा कर लिया। लगातार कई वर्षों तक न्यायालय में चली लड़ाई के बाद न्यायालय ने करण सिंह तोमर की बेवा रजनी तोमर और उसकी बेटी रेखा तोमर को जायज उत्तराधिकारी माना। जिससे प्लॉट का नामांतरण तो हो गया लेकिन सीमांकन का आदेश जारी होने के बाद पीड़िता ने प्रशासन पर तारीख पर तारीख देते जाने का आरोप लगाया है, लेकिन सीमांकन नहीं होने के चलते पीड़ित महिला को कब्जा नहीं मिल पा रहा है।

ये भी पढ़ें: ‘बिजली नहीं जाना चाहिए’: भाजपा जिला महामंत्री का ऑडियो वायरल, लाइनमैन को मारने, पीटने और गाड़ी में बांधकर ले जाने की दी धमकी

महिला ने लगाए आरोप

रेखा तोमर का आरोप है जब सीमांकन की तारीख आती है तो कहीं ना कहीं नेता प्रतिपक्ष अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर सीमांकन टलवा देते है। बीते रोज भी प्रशासन से सीमांकन की डेट तय की थी, लेकिन लाल सिंह पैलेस में उसी दिन क्षत्रिय समाज की मीटिंग रख दी गई। जिसके चलते प्रशासन ने सीमांकन के लिए हाथ खड़े कर दिए। पीड़ित रेखा तोमर ने क्षत्रिय समाज से भी गुहार लगाई है कि क्या प्रभावशाली और पैसे वालों के पक्ष में क्षत्रिय समाज खड़ा होता है, जैसे की आज गोविंद सिंह के पक्ष में खड़ा है। वह भी नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह की दबंगई से पीड़ित है, उनके साथ भी न्याय करवाया जाए।

नेता प्रतिपक्ष के भतीजे ने दी ये सफाई

वहीं सोशल मीडिया पर रेखा तोमर का वीडियो वायरल होने के बाद डॉक्टर गोविंद सिंह के भतीजे युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि करण सिंह की दो शादियां हुई थी। पहली पत्नी जानकी देवी द्वारा प्लाट बिक्री किया था, जिसको उन्होंने खरीदा था। रेखा तोमर दूसरी पत्नी रजनी से संतान है, जो कि बिना तलाक के करण सिंह की रजनी से शादी हुई थी, और वह अवैध उत्तराधिकारी है। पूरे मामले की जांच करने की बात भी अनिरुद्ध प्रताप सिंह कर रहे है। हालांकि हाईकोर्ट उनको वैध अधिकारी मान प्लॉट का नामांकन भी हो चुका है, और उच्च न्यायालय ने सीमांकन कर प्लॉट का कब्जा दिलाने का आदेश भी जारी किया है।

ये भी पढ़ें: Exclusive: कैटल फ्री हाईवे पर जगह-जगह बैठे मिले आवारा मवेशी, रियलटी चेक में खुली पोल, दुर्घटनाओं में मवेशियों की होती है मौत, वाहन चालकों की भी जाती है जान

गोविंद सिंह बोले- एक इंच भी अतिक्रमण नहीं किया

वहीं डॉ गोविंद सिंह की कोठी की नाप होने के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने अपने पूरी जीवन में 1 इंच भी शासकीय जमीन पर अतिक्रमण नहीं किया। भिंड का जिला प्रशासन सत्ता पक्ष के दबाव में हमारे मकान को तोड़ने पर आमद है। स्थानीय बीजेपी विधायक के इशारे पर सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है। स्थानीय विधायक दुश्मन की तरह चुन चुन कर हमारे कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे लगवा कर जेल में डलवा रहा है और हमारा मकान तुड़वाकर हमें अपमानित करने का काम कर रहे हैं। डॉ गोविंद सिंह ने लहार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अमरीश शर्मा उर्फ गुड्डू पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय विधायक के दबाव में प्रशासन काम कर रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m