अजनाला/भिंडी सैदा. पंजाब सरकार और पुलिस जिला अमृतसर ग्रामीण के एस.एस.पी. द्वारा नशा विरोधी अभियान के तहत भिंडी सैदा पुलिस ने 4 किलो हेरोइन और 20 राउंड हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी के अनुसार सब-डिवीजन अटारी के डी.एस.पी. गुरिंदरपाल सिंह नागरा की देखरेख में थाना भिंडी सेडा के मुख्य अधिकारी आज्ञापाल सिंह की तरफ से शाहपुर रोड पर सकी नाले के पुल पर नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही थी।

जिस दौरान एक मोटरसाइकिल चालक ने पुलिस गेट को देखकर अपनी मोटरसाइकिल वापस मोड़ ली, जिस पर संदेह होने पर जब पुलिस पार्टी ने उसका पीछा किया तो उसकी मोटरसाइकिल से एक बोरी गिर गई, लेकिन मोटरसाइकिल चालक बोरी छोड़कर भागने में सफल रहा।

पुलिस ने जब बोरी की जांच की तो उसमें से 4 पैकेट हेरोइन और 9 एम.एम. की 20 गोलियां बरामद हुईं। जब्त हेरोइन का वजन करने पर 4 किलो हेरोइन मिली, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 20 करोड़ रुपए बताई जा रही है।