भोपाल। राजा भोज की नगरी भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर चल रहे भोजपाल महोत्सव मेला का रविवार को भव्य आतिशबाजी और रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़कर समापन किया गया। मेले में अंतिम दिन भारी भीड़ रही। सांस्कृतिक मंच पर बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर वैशाली रायकवार और बीआरडांस ग्रुप ने बॉलीवुड सांग्स की प्रस्तुति दी।
दिल्ली जाएंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, अचानक सीएम के कार्यक्रम में हुआ बड़ा बदलाव
मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा ने 49 दिनों तक निर्बाध रूप से चले इस मेले के लिए भोजपाल महोत्सव मेला समिति के अध्यक्ष सुनील यादव, संयोजक विकास वीरानी, महामंत्री हरीश कुमार राम के साथ ही पूरी मेटा टीम को बधाई दी। शर्मा ने कहा कि मेला समिति की पूरी टीम पूरे समर्पण भाव से करीब दो महीने तक इस कार्य में जुटी रही। इसके बाद शर्मा ने गुब्बारे छोडकऱ मेले का समापन किया।
मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि 49 दिनों तक चले भोजपाल महोत्सव मेले को शहरवासियों का भरपूर सहयोग और आशीर्वाद मिला। मेला समिति द्वारा शहरवासियों को एक ही परिसर में मनोरंजन करने के साथ ही घूमने फिरने और खरीदारी करने के लिए यह आयोजन किया गया। महामंत्री हरीश कुमार राम ने शहरवासियों के साथ मेले में 49 दिनों तक अपनी विभिन्न प्रकार की दुकानें लगाकर सहयोग देने के लिए व्यापारियों, झूला संचालकों का आभार माना।
इस मौके पर मेला समिति के उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, सुनील शाह, महेंद्र नामदेव, मो. जाहिद खान, दीपक बैरागी, देंवेंद्र चौकसे, शैलेंद्र सिंह जाट, मो. रेहान, मंत्री चंदन वर्मा, विनय सिंह, अखिलेश नागर, केश कुमार शाह, आफताब सिद्धकी, मधु भवनानी, दीपक शर्मा, गोपाल शर्मा, सहमंत्री सुनील वैष्णव, वाहिद खान, संदीप सहित मेला समिति से जुड़े अन्य लोगों द्वारा भरपूर सहयोग दिया जा रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक