भोपाल। राजधानी भोपाल के भेल दसहरा मैदान पर चल रहे भोजपाल महोत्सव मेला के सांस्कृतिक मंच पर शनिवार को प्लेबैक सिंगर ज्योति ठाकुर अपनी आवाज का जादू बिखरेगी। ज्योति ने कई देशों में अपनी शानदार प्रस्तुति देकर देश का नाम रोशन किया है। बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई है। एमटीवी और नाईन ऐक्स एम चैनल का वायरल सांग वन इन मिलियन, कजरा मोहब्बत वाला, में तेनू समझावा जैसे सांग जिनको लोगों ने खूब पसंद किया यू ट्यूब पर 9.5 मिलियन व्यूज़ लाकर खूब चर्चा बटोरी। मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया के मेले में रोजाना लाखों की संख्या में शहर वासी परिवार के साथ मेला देखने पहुंच रहे है।

450 से ज्यादा स्टाल लगाए गए

महामंत्री हरीश कुमार राम ने बताया कि मेल में 450 से ज्यादा स्टाल लगाए गए हैं। इन स्टालों में विभिन्न प्रकार की सामग्री उपलब्ध है। राम ने बताया कि शहरवासियों को एक ही परिसर में सभी तरह की सामग्री उपलब्ध है। यहां घरेलू सामनों के लिए विभिन्न दुकानों के साथ ही सेल लगाए गए हैं। साथ ही खान-पान के स्टालों पर प्रदेश के विभिन्न अंचलों के साथ ही अलग-अलग राज्यों के व्यंजन चखने को मिल रहे हैं।

सिक्योरिटी गार्ड के साथ मेला समिति संभाल रही है व्यवस्था

मेले में आने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड लगाए गए हैं। पूरा मेला परिसर सीसीटीवी कैमरे से लैस है। पुलिस चौकी, अस्पताल सहित अन्य सुविधाएं मौजूद हैं। दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था है। साथ ही मेला समिति द्वारा व्यवस्था बनाने के साथ ही चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus