आमोद कुमार, भोजपुर। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर भोजपुर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही आरा पहुंचेंगे, जहां वे एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रशासनिक और राजनीतिक स्तर पर व्यापक तैयारियां चल रही हैं। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) और जिलाधिकारी (डीएम) स्वयं तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
सभा स्थल के चारों ओर बैरिकेडिंग की गई है और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए कई रूट डायवर्जन जारी किए गए हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनज़र एसपीजी की विशेष टीम आरा पहुंच चुकी है, जो स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रही है।
भाजपा और जदयू के कार्यकर्ताओं में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। पार्टी नेताओं का कहना है कि मोदी की सभा से भोजपुर सहित पूरे क्षेत्र के राजनीतिक माहौल पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा। उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने भाषण में आरा की जनता से विकास और स्थिरता के नाम पर एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन की अपील करेंगे।
ये भी पढ़ें- ‘बीजेपी ने मुख्यमंत्री को ‘हाईजैक’ किया’, सीएम नीतीश के गढ़ नालंदा में गरजे तेजस्वी यादव, कहा- बिहार में अब तेजस्वी सरकार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

