भोजपुर। जिले के कोइलवर-चांदी मार्ग पर देर रात एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। धनडीहा गांव के पास एक युवक पुलिस की वर्दी पहनकर गुजरने वाले ट्रक चालकों से जबरन पैसे वसूल रहा था। गुप्त सूचना पर पुलिस ने मौके पर छापेमारी की और आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
ट्रक चालकों से वसूली करता था
गिरफ्तार आरोपी की पहचान कोइलवर थाना क्षेत्र के धनडीहा गांव निवासी मोहम्मद गयासुद्दीन उर्फ सिकंदर के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष नरोतम चंद्र ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक पुलिसकर्मी बनकर ट्रक चालकों से वसूली कर रहा है। पुलिस टीम के पहुंचते ही आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन जवानों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया।
क्या मिला आरोपी के पास?
गिरफ्तार युवक के पास से 2,400 रुपये नकद, एक टॉर्च और चितकबरा टी-शर्ट बरामद किया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी खुद को पुलिसकर्मी बताकर ट्रक चालकों को डराता था और उनसे अवैध रूप से रुपये ऐंठता था। आरोपी के इस कृत्य से लंबे समय से परेशान ट्रक चालकों ने उसकी गिरफ्तारी पर राहत की सांस ली।
अवैध वसूली की शिकायतें आम
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में अक्सर ट्रक चालकों से जबरन वसूली की शिकायतें आती रहती हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से उम्मीद जताई जा रही है कि अब ऐसी घटनाओं पर रोक लगेगी।
जेल भेजा गया आरोपी
थानाध्यक्ष नरोतम चंद्र ने बताया कि आरोपी पर पुलिस की वर्दी पहनकर छिनतई और जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं आरोपी के पीछे कोई और गिरोह तो सक्रिय नहीं है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें