भोजपुर। जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र में मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। बेटे और बहू के प्रेम विवाह से नाराज एक महिला ने अपने ही नवजात पोते को बेच दिया। यह घटना सात दिसंबर को अगिआंव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर हुई जहां बहू खुशबू कुमारी ने बेटे को जन्म दिया था।

50 हजार में किया गया सौदा

पुलिस जांच में सामने आया है कि खुशबू की सास क्रिंता देवी ने गांव की महिला कविता शर्मा और आरा की चांदनी शर्मा की मदद से रोहतास जिले के दिनारा में क्लीनिक चलाने वाले ग्रामीण चिकित्सक डॉ. दिलीप उर्फ हरिशंकर पंडित को नवजात 50 हजार रुपये में बेच दिया। आरोपी महिला के पास से 49 हजार रुपये बरामद किए गए हैं।

बहू को बनाया गया कैद

नवजात को बेचने के बाद क्रिंता देवी ने बहू खुशबू कुमारी को घर में कैद कर लिया। करीब पांच दिन बाद खुशबू किसी तरह घर से भागकर आरा पहुंची और रिश्तेदारों की मदद से पुलिस तक पहुंची। 16 दिसंबर को उसके बयान पर गड़हनी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।

चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने क्रिंता देवी, कविता शर्मा, चांदनी शर्मा और डॉ. दिलीप की सहयोगी प्रीति कुमारी को गिरफ्तार कर लिया है। सभी ने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया है लेकिन नवजात बच्चा और उसे खरीदने वाला डॉक्टर अब भी फरार है।

प्रेम विवाह बना वजह

पुलिस के अनुसार चितरंजन कुमार और खुशबू कुमारी आपस में रिश्ते के चचेरे भाई-बहन हैं और उन्होंने प्रेम विवाह किया था। इसी बात से नाराज होकर सास ने बेटे-बहू को अलग करने के लिए यह घिनौनी साजिश रची। नवजात की बरामदगी और मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।