भोजपुर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शुक्रवार को हुए दो सड़क हादसों में महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया है।
ट्रक की टक्कर से बड़ा हादसा
पहली घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कसाप गांव के पास की है। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पैदल जा रही महिला से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार युवक और महिला दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के ज्ञानचक गांव निवासी नारायण यादव के 17 वर्षीय पुत्र रामबाबू और पिपरा गांव निवासी रंजीत कुमार की पत्नी सुजीता कुमारी (25) के रूप में हुई है। रामबाबू अपने गांव से गड़हनी की ओर जा रहा था, जबकि सुजीता कुमारी कसाप से पैदल अपने गांव लौट रही थी। रामबाबू की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।
अज्ञात वाहन की चपेट में युवक
दूसरी घटना गड़हनी थाना क्षेत्र के दुबौली गांव की है, जहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल की पहचान अलीपुर गांव निवासी सतन सिंह के 18 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह मेला देखने जा रहा था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


