भोजपुर/आरा। बिहार के भोजपुर जिले में बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ा अवसर मिलने जा रहा है। जिला नियोजनालय की ओर से 3 जनवरी को एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। यह मेला जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर, कृषि भवन आरा में होगा। इस कार्यक्रम का आयोजन युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के निर्देश पर किया जा रहा है। मेले के दौरान बजाज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड विभिन्न पदों पर कुल 67 अभ्यर्थियों का चयन करेगी।

किन पदों पर होगी भर्ती

इस रोजगार अभियान के तहत निम्न पदों पर नियुक्ति की जाएगी —

बीमा सेविका – 15 पद

सहायक – 20 पद

कंसल्टेंट – 12 पद

इंटर्नशिप – 20 पद

सभी पदों पर चयनित उम्मीदवारों को ₹15,000 मासिक वेतन दिया जाएगा। अभ्यर्थी का इंटरमीडिएट या स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आयु सीमा 20 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। पुरुष एवं महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों की कार्यस्थली भोजपुर जिला ही रहेगी।

शुल्क मुक्त प्रवेश, निबंधन अनिवार्य

रोजगार मेले में भाग लेने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। उम्मीदवारों को अपने साथ बायोडाटा और आधार कार्ड लाना होगा। मेले में शामिल होने के लिए नियोजनालय में ऑनलाइन निबंधन अनिवार्य है। जिन अभ्यर्थियों का निबंधन नहीं हुआ है, वे नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं या जिला नियोजनालय कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं।