धर्मेंद्र यादव,निवाड़ी। भोजपुरी फिल्मों में अपने अभिनय का परचम लहराने वाले सुपर स्टार और भाजपा सांसद रवि किशन गुरूवार सुबह निवाड़ी जिले की पर्यटन नगरी ओरछा पहुंचे. यहां उन्होंने श्रीरामराजा सरकार के दर्शन किए और पूजा अर्चना की. रामराजा सरकार के दरबार में मत्था टेका. इस दौरान प्रशंसकों की भीड़ जमा हो गई और बड़ों के साथ-साथ बच्चों में भी सेल्फी खिंचाई.
दरअसल पर्यटन व धार्मिक नगरी ओरछा का मौसम जैसे-जैसे खुशनुमा होता जा रहा है. पर्यटकों के साथ-साथ फिल्मी हस्तियों का भी आना जाना शुरू हो गया है. ओरछा पर्यटन स्थल है, जिस पर फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों की खासी नजर रहती है. इसलिए पूरे साल ही यहां पर फिल्मों से जुढ़े कलाकारों का आना जाना लगा रहता है. इसी क्रम में आज भोजपुरी व हिंदी फिल्मों के सुपर स्टार रवि किशन ओरछा पहुंचे. यहां पर सबसे पहले उन्होंने रामराजा सरकार के दर्शन किए और करीब आधा घंटे तक मंदिर में पूजा अर्चना की.
फिर 4 हजार करोड़ का कर्ज लेगी एमपी सरकार: वित्त मंत्री बोले- विकास कार्यों के लिए लिया जाता है लोन
रवि किशन के आने की खबर लगते ही मंदिर में उनके चाहने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी ने अपने जेब से मोबाइल निकाल कर सेल्फी खिंचने का सिलसिला शुरू कर दिया. वहीं रवि किशन ने भी अपने किसी फैंस को निराश नहीं किया और सभी के साथ सेल्फी खिंचवाई. जिनमें छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल थे. उनकी सुरक्षा में पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात किया गया था.
रवि किशन ने कहा कि पूरे भारत में रामराज्य चल रहा है, इसलिए प्रभु श्रीराम को धन्यवाद देने के लिए ओरछा आए थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश का कल्याण कर रहे है और ऐसा ही सब चलते रहे. यही मनोकामना प्रभु श्रीराम से की. आगे उन्होंने कहा कि अयोध्या में सालों पुरानी लड़ाई लड़कर वहां प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनवा रहे है. इस दौरान उन्होंने सभी राम भक्तों से 13 जनवरी से 24 जनवरी तक अयोध्या आने का निमंत्रण दिया हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बदौलत आज भारत विश्वगुरू बनने जा रहा है, इसी को रामराज्य कहते है. दावे के साथ उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम की लीला है और यहां पर एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम सरकार भी यहीं है, तो प्रभु श्रीराम के साथ-साथ बालाजी महाराज की भी कृपा है. मध्यप्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बन रही है. इसमें कोई दो राय नहीं है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक