Bihar News: खेसारी लाल यादव को यूं ही भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार नहीं कहे जाते. खेसारी अपने भोजपुरी गानों से लेकर फिल्मों तक से हलचल पैदा कर देते हैं. यही नहीं, भोजपुरिया फैंस के बीच खेसारी लाल यादव की गजब फैन फॉलोइंग है. इस बीच भोजपुरी सुपरस्टार अपनी किसी फिल्म या भोजपुरी गाने को लेकर नहीं, बल्कि एक अलग ही वजह से चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर खेसारी लाल यादव का एक वीडियो फिर सुर्खियों में आ गया है, जिसमें वह जिम में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं, लेकिन इस वीडियो में वह अकेले नजर नहीं आ रहे, बल्कि उनके साथ एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी भी नजर आ रही हैं.
खेसारी-आकांक्षा का रोमांस
खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी का पिछले दिनों भी एक वीडियो आया था. वीडियो में दोनों कलाकार जिम में साथ एक्सरसाइज करते और साथ ही साथ रोमांस करते भी देखे जा सकते हैं. दोनों पुशअप मार रहे हैं, लेकिन जरा डिफरेंट अंदाज में, इस वीडियो में दोनों की इंटीमेसी देखने के बाद यूजर्स ने दोनों को खूब निशाने पर लिया था और ट्रोल किया था. इस बीच खेसारी और आकांक्षा का नया जिम वीडियो भी आ गया है.
यूजर्स का पारा हाई
वीडियो में खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी जिम वियर में नजर आ रहे हैं, लेकिन दोनों जिम में वर्कआउट करने की जगह रोमांस में डूबे दिखाई दे रहे हैं. दोनों का ये वीडियो कब का है. इस बात की जानकारी तो नहीं है, लेकिन एक बात तो तय है कि सोशल मीडिया यूजर्स को ये जरा भी पसंद नहीं आया. दोनों का रोमांस देखने के बाद यूजर्स का पारा हाई हो गया है. वीडियो में दोनों कलाकार जिम के कपड़ों में नजर आ रहे हैं और भोजपुरी गाने में रोमांस कर रहे हैं. दोनों कलाकारों का रोमांटिक अंदाज और डांस देख कई लोग बिफर पड़े हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: चचेरे भाई ने शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण, फिर…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें