लखनऊ। भोजपुरी लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा हैं। उन्होंने मणिपुर हिंसा के मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की है। नेहा ने कहा कि पीएम मोदी मणिपुर कब जाएंगे। अब तो राहुल गांधी भी मणिपुर जा रहे हैं।
दरअसल, सोमवार को कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मणिपुर दौरे पर हैं। जहां वे हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकर करेंगे। वहीं इसे लेकर नेहा सिंह राठौर ने पीएम मोदी से सवाल पूछा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- “अब तो नेता प्रतिपक्ष “कौन राहुल?” भी मणिपुर जा रहे हैं… आप कब जाएँगे? अपने ही देश के लोगों को आप इस तरह बेसहारा कैसे छोड़ सकते हैं? 18-18 घंटे आप करते क्या हैं?”
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Manipur Visit: राहुल गांधी मणिपुर पहुंचे, हिंसा प्रभावित लोगों का जाना हाल, कहा- मैं आपके साथ हूं
आपको बता दें कि नेहा सिंह राठौर अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। भोजपुरी गायिका ने प्रधानमंत्री मोदी के पुराने इंटरव्यू को लेकर तंज कसा था। जिसमें उन्होंने लोकसभा इलेक्शन 2024 के दौरान दिए गए एक इंटरव्यू में राहुल का नाम लेने पर चुटकी लेते हुए कहा था ‘कौन राहुल ?’ अब नेहा राठौर ने मणिपुर हिंसा को लेकर घेरने की कोशिश की है।
असम और मणिपुर के दौरे पर हैं राहुल गांधी
राहुल गांधी आज असम और मणिपुर दौरे पर हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी का यह पहला मणिपुर दौरा है। वे मणिपुर के जिरीबाम जाएंगे। जहां मोईरांग और चुराचांदपुर में बने रिलीफ कैंप का दौरा करेंगे। इस दौरान पीड़ितों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जानेंगे। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी हिंसा प्रभावित जिलों का भी दौरा कर सकते हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक