पटना। भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़ी एक मशहूर सिंगर ने अपने बॉयफ्रेंड और अभिनेता अमरेंद्र प्रताप सिंह पर यौन शोषण और जातिसूचक टिप्पणी करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि वह पिछले पांच सालों से अमरेंद्र के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। इस दौरान एक्टर ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन जब सिंगर ने शादी के लिए दबाव डाला, तो अमरेंद्र ने बात टालनी शुरू कर दी और उसके साथ दुर्व्यवहार करने लगा।

अमरेंद्र का रवैया बदल गया

सिंगर ने बताया कि दोनों की मुलाकात करीब पांच साल पहले स्टेज शो के दौरान हुई थी। दोनों ने साथ में 12 से अधिक एल्बम भी किए हैं। धीरे-धीरे उनकी नजदीकियां बढ़ीं और दोनों साथ रहने लगे। शुरू में सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन जैसे ही उसने शादी की बात की, अमरेंद्र का रवैया बदल गया।

सबके सामने थप्पड़ मार दिया

पीड़िता का आरोप है कि अमरेंद्र ने कई बार उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। उसने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और एक बार तो पटना जंक्शन पर सरेआम थप्पड़ भी मारा। सिंगर ने बताया जब मैं अपने घर गुवाहाटी जा रही थी,तो वह स्टेशन पर पहुंच गया और मुझे रोकने की कोशिश की। जब मैंने बात नहीं मानी तो उसने मुझे सबके सामने थप्पड़ मार दिया।

जान से मारने की धमकी दी

सिंगर का कहना है कि अमरेंद्र ने 15 अप्रैल, 21 जून और 18 जुलाई को उसके साथ अभद्र व्यवहार किया और जान से मारने की धमकी दी। लगातार परेशानियों से तंग आकर उसने पुलिस से कई बार शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

केस दर्ज नहीं हुआ

पीड़िता ने पहले 21 जून को पटना महिला थाना में आवेदन दिया था, लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ। इसके बाद उसने 26 अगस्त को SC/ST थाना में लिखित शिकायत की। वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो 30 अगस्त को वह पटना SSP ऑफिस पहुंची। जब कहीं से न्याय नहीं मिलातो उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

एफआईआर दर्ज की गई

कोर्ट के आदेश के बाद अब पटना SC/ST थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। थानेदार राजकुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कोर्ट में दिए गए परिवाद के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है, और जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।