Bhojpuri news: भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी ने फिल्म “संघर्ष” के गाने ‘दिल बदतमीज़ हो गईल’ के साथ एक बार फिर से अपने फैंस का दिल जीत लिया है. यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ और इसे अब तक 23 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.

गाने में दिखा खेसारी का मस्तमौला अंदाज

गाना की शुरुआत खेसारी लाल यादव के मस्तमौले अंदाज के साथ शुरू होती है, जहां वह काजल राघवानी की खूबसूरती पर फिदा हो जाते हैं. गाने में काजल को बाजार में खरीदारी करते हुए दिखाया गया है, जबकि खेसारी सड़क पर अपनी बिंदास और मस्तमौले अंदाज से उनका ध्यान अपनी ओर खींचने का प्रयास करते दिख रहे हैं. गाने के बोल काजल की सुंदरता की तारीफ करते हैं, जिसमें कहा गया है कि उनका “दिल बदतमीज़ हो गया है. खेसारी की दमदार आवाज और काजल के ग्लैमरस लुक ने गाने को और भी खास बना दिया है.

एक्शन और रोमांस से भरपूर है फिल्म

फिल्म की बात करे तो ‘संघर्ष’ एक एक्शन, रोमांस और ड्रामा से भरपूर फिल्म है, जिसमें खेसारी और काजल की जोड़ी ने शानदार केमिस्ट्री दिखाई है. फिल्म में रितु सिंह, अवधेश मिश्रा, महेश आचार्य, संजय महानंद, निशा झा, रीना रानी, सुबोध सेठ, प्रेरणा सुषमा, दीपक सिन्हा, देव सिंह, सुमन झा और यदुवेंद्र यादव जैसे मंझे हुए कलाकार भी हैं, जिनके किरदार फिल्म की कहानी को और रोचक बनाते हैं.

दोनों अब नहीं हैं पहले जैसे रिश्ते

‘दिल बदतमीज़ हो गईल’ भोजपुरी सिनेमा के सबसे चर्चित गानों में से एक है. वहीं, इस गाने में खेसारी और काजल की जोड़ी की शानदार परफॉर्मेंस और रोमांटिक अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. गौरतलब है कि आज खेसारी और काजल के बीच पहले जैसे रिश्ते नहीं है. दोनों समय-समय पर एक-दूसरे पर तंज कसते हुए नजर आते हैं. हालांकि भोजपुरी सिनेमा में एक समय था, जब इन दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया. दर्शक आज भी उनकी जोड़ी को मिस करते हैं. ऐसे में उनका ये पुराना गाना इस समय तेजी से वायरल है.

ये भी पढ़ें- जंपसूट में मोनालिसा का सादगी भरा कातिलाना रूप देख फैंस के उड़े होश, कमेंट सेक्शन में आई तारीफों की बाढ़!