भोजपुरी सिने अभिनेत्री आम्रपाली दुबे से 25 लाख की चोरी मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. अभिनेत्री आम्रपाली दुबे के चोरी हुए गहने-मोबाइल के साथ पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपी बाप-बेटे हैं. जो तमिलनाडु के रहने वाले हैं.

एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई थी. होटल से मिले CCTV फुटेज के मुताबिक कमरे के अंदर घुसने वाले युवक की पहचान करने के बाद उसकी तलाश की गई और उसे पकड़ लिया गया है. चोरी किया गया सभी सामान बरामद हो गया है.

24 घंटे के अंदर चोरी हुए गहने-मोबाइल मिलने पर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस का आभार जताया है. आम्रपाली ने कहा कि हमें उम्मीद नहीं थी कि इतनी जल्दी मिल जाएगा. गुरुवार सुबह 9 बजे के करीब मैंने शिकायत की. अगले दिन सुबह आठ बजे कॉल कर बताया गया कि चोरी के सामान मिल गए हैं.

गौरतलब है कि आम्रपाली दुबे भोजपुरी फिल्म विवाह-3 की शूटिंग के लिए अयोध्या आई हुई हैं. उनके साथ फिल्म में विलेन का रोल निभा रहे अवधेश मिश्रा, प्रदीप पांडे और आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ शूटिंग कर रहे हैं. आम्रपाली यहां सिविल लाइंस इलाके में शाने अवध होटल में ठहरी हुई हैं. जहां से गुरुवार को आम्रपाली के 25 लाख के गहने और मोबाइल चोरी हो गए थे.

इसे भी पढ़ें- गोवा में ड्रग्स लेते वाराणसी का डॉक्टर गिरफ्तार, पूर्व मंत्री के बेटे और गर्लफ्रेंड पर कोकीन लेने का आरोप, लड़की की हालत गंभीर होने पर खुला राज

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक