मुंबई. भोजपुरी और मॉर्डन लव स्टोरी का मिक्स एक गाना दिलदार रिलीज हुआ है. इस गाने को भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी ने गाया है. इस गाने में भोजपुरी टच के साथ हिंदी टीवी इंडस्ट्री के एक्टर्स विशाल सिंह और अपर्णा दीक्षित दिख रहे हैं. दिलदार गाने की शूटिंग वाराणसी के घाट पर हुई है. इस गाने में विशाल और अपर्णा के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री दिख रही है.

इसे भी पढ़ें – बेटे की फिल्म The Kashmir Files देखने के बाद छलका Anupam Kher की मां का दर्द, सालों बाद किया ये खुलासा …

बता दें कि फैंस को दोनों की जोड़ी अच्छी लग रही है. इस गाने को मनोज तिवारी ने गाया है और इसके साथ ही इसके लिरिक्स भी लिखे हैं. वहीं, फेमस कम्पोजर विशाल मिश्रा ने इस गाने को कम्पोज किया है और इसके साथ ही इसे प्रोड्यूस भी किया है. विशाल और अपर्णा का ये पहला भोजपुरी सॉन्ग है.

मनोज का 5 हजार गानों का सफर

मनोज तिवारी ने गाना दिलदार के साथ एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इस गाने के साथ उनके नाम 5 हजार गानों का रिकॉर्ड पूरा हो गया हैं. मनोज तिवारी ने अपना पहला गाना 25 मार्च 1996 में गाया था. इसी महीने में अब मनोज का ये गाना रिलीज हुआ और इसके साथ ही उनके 5 हजार गाने पूरे हो गए हैं. गाने के बारे में बात करते हुए मनोज ने कहा कि ये भोजपुरी का साफ सुथरा गाना है. उन्होंने ये भी कहा कि आगे भी भोजपुरी इंडस्ट्री में ऐसे ही साफ सुथरे गाने गाए जाने चाहिए.

इसे भी पढ़ें – रिलीज से पहले फिल्म RRR ने बनाया एक खास रिकॉर्ड, अब तक कभी नहीं हुआ ऐसा …

मनोज ने आगे बताया कि ये भोजपुरी इंडस्ट्री का सबसे महंगा गाना है. उन्होंने कहा कि वैसे तो भोजपुरी इंडस्ट्री में इससे पहले कई महंगे गाने आए है, लेकिन ये अब तक के गानों में सबसे महंगा भोजपुरी गाना है. इस गाने को 80 लाख रुपए के बजट में बनाया गया है.

वहीं, विशाल मिश्रा ने कहा कि जैसे बॉलीवुड के गानों को काफी पसंद किया जाता है. वैसे ही भोजपुरी गानों को भी पसंद किया जाना चाहिए, लेकिन वो गानें अच्छे होने चाहिए. उनमें फालतू की चीजों के अलावा अच्छे लिरिक्स और अच्छा कंटेंट होना चाहिए.