Bhojpuri version out of Deepika and Shahrukh: शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर हंगामा मच गया है. जैसे ही इस फिल्म का पहला गाना ‘बेशरम रंग’ रिलीज हुआ. बस इसी तरह यह ट्रेंड करने लगा. इस गाने को देखकर विहिप के लोग भड़क गए, क्योंकि भगवा रंग की बिकिनी में दीपिका पादुकोण डांस करती नजर आ रही हैं. इसी बीच ‘बेशरम रंग’ का भोजपुरी वर्जन सामने आया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

‘बेशरम रंग’ के वीडियो पर चिपका Shilpi Raj का पुराना गाना

अगर आप सोच रहे हैं कि ‘बेशरम रंग’ के बोल भोजपुरी में गाए गए हैं तो आप गलत सोच रहे हैं. दरअसल, पठान और मिक्स्ड भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज के गाने लजाई कहे के इस गाने को एक यूजर ने एडिट कर दिया है.

यह गाना एक साल पहले रिलीज हुआ था. शिल्पी राज के इस गाने को लोगों ने खूब पसंद किया. इस गाने को 90 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. भोजपुरी सिंगर के इस गाने को बेशरम रंग के वीडियो पर फिट किया गया है. गाने के बोल सुनें तो यह उन लोगों पर एक तरह का कटाक्ष है जो इसका विरोध कर रहे हैं.

MMS स्कैंडल का शिकार हुई थी Shilpi Raj

बता दें कि Shilpi Raj भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना माना नाम है. उनके गाए गाने बहुत लोकप्रिय हैं, लेकिन उनका नाम एक वजह से और भी ज्यादा वायरल हो गया था. दरअसल, कुछ समय पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे लोग शिल्पी राज का एमएमएस कहते थे. इसको लेकर सिंगर को काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था. हालांकि शिल्पी ने इस वीडियो से दूरी बना ली थी.

पठान मूवी 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी

पठान मूवी की बात करें तो यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान चार साल बाद वापसी करने जा रहे हैं. फिल्म को लेकर जिस तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है वह काफी हैरान करने वाली है.

एक गाने पर इतना बवाल हो चुका है, जरा सोचिए जब फिल्म रिलीज होगी तो क्या होगा. हालांकि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने किसी विरोध को लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.

VIDEO देखने लिंक पर करें क्लिक-  आप भी देखिए बेशरम रंग के भोजपुरी वर्जन को।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus