सुशील सलाम, कांकेर. अंतागढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक भोजराज नाग का बयान जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरसआल भोजराज नाग ने प्रदर्शन के दौरान अपर कलेक्टर और अतिरिक्त कलेक्टर का भूत उतारने की बात कहीं. यही नहीं अधिकारियों को जनता की सेवा करने की नसीहत भी दी.

एक प्रदर्शन के दौरान पूर्व MLA भोजराज नाग ने माइक पकड़कर कहा कि अगर मैं रहता तो आपका भूत उतारता, क्योकि मैं जनप्रनिधि भी हूं, पुजारी भी हूं, मेरे को भूत उतारना अच्छे से आता है. अधिकारी-कर्मचारी कान खोलकर सुन ले जनप्रनिधि जनता का चुना हुआ एक प्रतिनिधि होता है और अधिकारी-कर्मचारी जनता का सेवा करने के लिए होता है. यहां ऐसी रूम में बैठकर जनता के टैक्स के पैसा को वेतन लेकर मौज मस्ती करना नहीं है.

पूर्व विधायक नाग ने अधिकारी-कर्मचारी से कहा, ये बात कान खोलकर सुन लें, आपसे पहले मैंने कई बार अधिकारियों का भूत उतारा है. एक पत्र आया है हमारे मंडल अध्यक्ष को कि नियम कानून के अनुसार धरना प्रदर्शन नहीं कर सकते, आपको फॉर्म भरना पड़ेगा. नियम हमारे लिए है, आपके लिए नहीं है. सक्षम अधिकारी हैं, कार्यालय में जो भी आवेदन लेकर आता है उस आवेदन के समस्या का समाधन करना चाहिए, इसलिए सरकार ने यहां बैठाया है. सरकार ने इसलिए नहीं बैठाया है कि खनिज के पैसा का भ्रष्टाचार करो.

देखें वीडियो –