रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार की भोजशाला में ASI सर्वे का आज 17वां दिन है। बता दें कि आज भी सभी अधिकारियों, मजदूरों ने भोजशाला में सर्वे का काम शुरू कर दिया है। आज पूरे दिन यहां टीमे कई अलग-अलग बिंदुओं पर काम करेगी।
महाकाल मंदिर में मारपीट: रील बनाने से रोका तो लड़कियों ने महिला सुरक्षा गार्ड को पीटा, CCTV वीडियो आया सामने
बता दें कि इससे पहले शनिवार को गर्भगृह में हवन कुंड के पास में एक बड़े हिस्से से मिट्टी हटाने का काम किया गया था। जहां 3 हजार तगारी मिट्टी अंदर और बाहर से हटाने की बात सामने आई थी। आज रविवार को भी टीम के कई सदस्य इस तरफ ही काम करेंगे।
हिंदू और मुस्लिम पक्षकार मौजूद
एएसआई सर्वे टीम में समय समय पर विशेषज्ञों में बदलाव भी देखा गया है। टीम में कुछ महिला व पुरुष अधिकारी बदल गए हैं। इन 17 दिनों में एएसआई के विशेषज्ञ अधिकारियों ने आधुनिक वैज्ञानिक तकनीक से भारतीय पुरातत्व विभाग के अधीन विवादित इमारत का मेजरमेंट, विडियो ग्राफी, फोटो ग्राफी, क्लीनिंग, वॉशिंग ब्रशिंग के अलावा कुछ हिस्सों में खुदाई कर कई महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए हैं। वहीं इस कार्रवाई के दौरान हिन्दू और मुस्लिम पक्षकार दोनों मौजूद रहे।
बीच सड़क दे दनादन: युवकों के दो गुटों में चले जमकर लात-घूंसे, VIDEO वायरल
खुदाई में मिल चुकी है सीढ़ियां
बता दें कि धार की इस भोजशाला के ASI सर्वे में अब तक की खुदाई में टीम को सीढ़ियां मिली हैं। वहीं, तीन हजार तगारी मिट्टी हटाई जा चुकी है। भोजशाला परिसर के मुख्य भवनों के आसपास 13 जगहों पर टैंच से चिंह्नित किया गया था, जिसमें से अभी 3 स्थानों पर ही मिट्टी हटाने का काम हो रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक