हाथरस. उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के फुलरई गांव में मंगलवार को भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई. हादसे में अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 150 लोग घायल हैं. वहीं, सत्संग करने वाले भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि अब तक गायब है. सत्संग में भगदड़ को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि भोले बाबा अपने पास खास पानी रखने का दावा करता था. वह कहता था कि मै जाे पानी दूंगा उसे पीने से और मेरे चरणों की धूल लगाने से सभी बीमारियां खत्म हो जाएगी.
बताया जा रहा है कि नारायण साकार हरि भोले बाबा अपने पास एक खास पानी होने का दावा करता है. बाबा कहता है कि इस पानी को पीने से सभी बीमारी खत्म हो जाएगी. वहीं अपने पैराें की धूल से भी सभी बीमायों को खत्म करने का दावा करता है. यूपी, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड और कई राज्यों से लोग धूल और पानी के लिए आते थे. बाबा के सेवादार लोगों से दान देने के लिए कहा करते थे.
इसे भी पढ़ें – Hathras Stampede: बाबा साकार हरि पर यौन शोषण का आरोप, इन गंभीर मामलों में भी है आरोपी, जेल से छूटते ही बदला था नाम
बाबा ने कही ये बात और मच गई भगदड़
मंगलवार को हाथरस जिले के फुलरई गांव में प्रवचन के दौरान नारायण साकार हरि भोले बाबा ने भक्तों से कहा कि मेरे चरणों की रज लेकर जाना. मत्थे पर धूल लगाना तो सभी समस्या और बीमारी खत्म हो जाएगी. इतने में चरणों की धूल लेने के लिए पंडाल में लोग दौड़ पड़े. इतने में भगदड़ मच गई और लाशों का ढेर लग गया. इस भगदड़ में अब तक 121 की मौत हो गई और लगभग 150 लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक