शब्बीर अमहद, भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Election 2023) से पहले सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, प्रदेश के बड़े शहरों में फ्लाईओवर (flyover) का जाल बिछाया जाएगा। एमपी में 900 करोड़ से 15 फ्लाई ओवर बनेंगे। राजधानी भोपाल (Bhopal) में दो नए फ्लाई ओवर और एक रेलवे ओवर ब्रिज (Railway Over Bridge) बनेगा। वहीं इंदौर (Indore) में चार, भोपाल में दो और सागर (Sagar) में दो फ्लाईओवर बनाए जाएंगे।

लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) ने बताया कि प्रदेश में सेतु बंधन योजना में 896 करोड़ रुपये की लागत से 15 फ्लाई ओवर और रेलवे ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे। इसकी प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है। प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड अविनाश लवानिया ने बताया कि इस योजना के तहत 4 फ्लाई ओवर इंदौर शहर में, दो फ्लाई ओवर भोपाल शहर में, दो फ्लाई ओवर सागर में और धार, छतरपुर, विदिशा, ग्वालियर और खंडवा में एक-एक फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। साथ ही भोपाल और सिवनी में एक-एक रेलवे ओवरब्रिज भी बनाए जाने है।

MP Morning Headlines: CM शिवराज आज इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सम्मेलन, युवा सलाहकार परिषद बैठक, दिल्ली में बीजेपी की मीटिंग, कमलनाथ छिंदवाड़ा, AAP प्रदेश अध्यक्ष मालवा दौरे पर

उन्होंने बताया कि इंदौर में 58 लाख 80 हजार रुपये से देवास नाका सर्किल से इंदौर सिटी तक, 69 करोड़ 69 लाख से सत्य साई पर 6 लेन ओवर ब्रिज, 72 करोड़ 12 लाख की लागत से क्रिस्टल आईटी पार्क चौराहे पर 6 लेन ओवर ब्रिज, 68 करोड़ 44 लाख की लागत से इंदौर शहर में मुरवाखेड़ी चौराहे पर 6 लेन ओवर ब्रिज, बनाये जाएंगे। इसी प्रकार भोपाल में 68 करोड़ 60 लाख रुपये से करोंद चौराहे से अयोध्या बायपास तक 51 करोड़ 45 लाख से भोपाल हाट व्यापम चौराहे से 6 नंबर तक फ्लाई ओवर बनाया जाएगा।

सागर शहर में 36 करोड़ रुपये से मकरोनिया चौराहे पर फ्लाई ओवर तथा 38 करोड़ से गढ़ाकोटा में सागर-दमोह रोड से सोनार नदी से गड़ेरी नदी तक फ्लाई ओवर बनाया जाएगा। इसके साथ ही धार शहर में 45 करोड़ 22 लाख रुपये से इंडोरमा चौराहे घाटा बिल्लोद मार्ग (श्रीराम मंदिर के पास) फोर लेन फ्लाई ओवर, विदिशा शहर में बंटी नगर से अरिहंत विहार नगर तक 59 करोड़ 57 लाख से 2 लेन फ्लाई ओवर, छतरपुर शहर में 65 करोड़ 17 लाख से आकाशवाणी तिराह से महोवा रोड तक, खंडवा शहर में 51 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से गणेश गौ-शाला से जूनी इंदौर लेन तक, ग्वालियर शहर में कम्पू बस स्टैंड से महाराज बाड़ा तक 61 करोड़ 25 लाख रुपये से बनाए जाएंगे। इनकी स्वीकृति सी.आर.आई.एफ मद से प्रदान की जा चुकी है।

दमोह स्कूल मामला: छात्रों को स्कार्फ नहीं हिजाब पहना रहा था स्कूल, पुलिस ने देर रात स्कूल संचालक के ठिकानों पर दी दबिश, कई लोग हिरासत में

दो रेलवे ओवर ब्रिज भी शीघ्र ही बनाए जाने है, इसमें 36 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से भोपाल में छोला रोड काजी परेड से अयोध्या बायपास और 126 करोड़ रुपये से सिवनी शहर में एनएच-7 पर रेलवे ओवर ब्रिज बनाए जाने की अनुमति भी प्रदान कर दी गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus