शब्बीर अहमद,भोपाल। देश के अलग-अलग राज्यों में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की लगातार तस्वीरें सामने आ रही है. हिंदू मुसलमान के बीच लगातार विवाद की खबरें भी देखने को मिल रही है. लाउडस्पीकर का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन इन सबके बीच कई ऐसी तस्वीरें भी देखने को मिलती है, जो हमें सुकून देती है. जिससे हमारे समाज में संदेश जाता है कि देश में आज भी गंगा जमुनी तहजीब और सांप्रदायिक सौहार्द कायम है. लक्ष्मी नारायण ने 50 साल से रोजा रख हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की है.

MP में ठेले पर स्वास्थ्य व्यवस्था: हादसे में घायल मरीज को नहीं मिली एंबुलेंस, ठेले पर लिटाकर पहुंचाया गया अस्पताल, VIDEO वायरल

दरअसल मप्र की राजधानी भोपाल के पुराने शहर में गंगा जमुनी तहजीब की कई खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिल जाती है. तनाव भरे इस माहौल में भोपाल के 71 वर्षीय लक्ष्मी नारायण खंडेलवाल हिंदू मुसलमान की एकता की मिसाल है. लक्ष्मी नारायण खंडेलवाल पिछले 50 सालों से रोजा रख रहे हैं और बकायदा मस्जिद में नमाज पढ़ने भी जाते हैं. ऐसा नहीं है की लक्ष्मी नारायण खंडेलवाल सिर्फ इस्लाम धर्म को मानते हैं, वो अपने हिंदू धर्म को भी पूरी आस्था से मानते हैं. देश के तमाम मंदिर के वो दर्शन कर चुके हैं.

MP में फिर बढ़ने लगा कोरोना: 21 नए मरीज के साथ एक्टिव केस की संख्या 70 पहुंची, सीएम शिवराज ने ली समीक्षा बैठक, टेस्टिंग बढ़ाने दिए निर्देश

लक्ष्मीनारायण अब तक दो बार पैदल ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह जा चुके हैं. लक्ष्मी नारायण का कहना है कि करीब 50 साल पहले ख्वाजा गरीब नवाज उनके सपनों में आए और उन्होंने नमाज और रोजा रखने के लिए कहा. जिसके बाद से वो रोजे रख रहे हैं. आज उनका पूरा परिवार है. तीन बच्चे हैं. उनके भी बच्चे हैं, लेकिन किसी ने भी उन्हें रोजा और नमाज पढ़ने से नहीं रोका. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है आपस में न लड़ें. सब मिल जुलकर रहें.

कांग्रेस MLA के बेटे की बढ़ी मुश्किलें: रेपिस्ट बेटा चल रहा फरार, जमानत के लिए लगाया था फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट, अब पुलिस ने रखा इनाम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus