शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Election 2023) होने है। इसे देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है। बीजेपी कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में प्रदेश में आप पार्टी ने चौथी सूची जारी है। हाल ही में पार्टी में शामिल हुए मशहूर शायर अंजुम रहबर (Anjum Rehbar) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

आम आदमी पार्टी ने अंजुम रहबर को मध्यप्रदेश का उपाध्यक्ष बनाया है। साथ ही प्रीति गुर्जर और सत्येंद्र भदौरिया को सचिव की कमान सौंपी हैं। इसके अलावा कई पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

मिशन-2023: MP में आम आदमी पार्टी ने किया संगठन का विस्तार, 4 हजार से अधिक सर्किल और वार्ड इंचार्ज की सूची जारी

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने बीते रविवार 21 मई को करीब 5 हजार सर्किल और वार्ड इंचार्ज की नियुक्ति की थी। पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक (Sandeep Pathak) और प्रदेश प्रभारी बीएस जून की सिफारिश पर प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल (AAP MP President Rani Agarwal) ने यह नियुक्तियां की थी।

सिंधिया ने हाथ जोड़कर मांगी माफी, VIDEO: मंच से कहा- मेरा संबंध आपसे व्यक्तिगत है राजनीतिक नहीं, मुझसे गलतियां हुई हो तो माफ करना

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus