शब्बीर अहमद, भोपाल। CBI ने भोपाल एम्स के डिप्टी डायरेक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने एम्स के रिश्वतखोर डिप्टी डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह को 1 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

मेडिकल संबंधी बिल पास करने के लिए डिप्टी डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह ने मेडिकल कॉन्ट्रैक्टर से एक लाख रुपए की डिमांड की थी। शाहपुरा क्षेत्र में विष्णु रेस्टोरेंट के पास सीबीआई ने कार्रवाई की है।

इसे भी पढ़ेः सुरक्षा में चूकः शिक्षा मंत्री के परिवार पर बैंककर्मी से मारपीट का आरोप, सीएम हाउस का घेराव करने पहुंच गए सिंधी समाज के लोग

धीरेंद्र प्रताप सिंह इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अधिकारी हैं। भोपाल के इंडियन फॉरेस्ट इंस्टीट्यूट के निदेशक रह चुका है। एम्स में डेपुटेशन पर तैनात थे।

इसे भी पढ़ेः आप ऐसा न करेंः जिन्हें अपनों ने ठुकराया उन्होंने खुद किया अपना श्राद्ध-पिंडदान

इस तरह गिरफ्त में आाया घूसखोर डिप्टी डायरेक्टर
मेडिकल संबंधी बिल पास कराने के लिए मेडिकल कॉन्ट्रैक्टर से पैसे की डिमांड की थी। इसके बाद कॉन्ट्रैक्टर ने सीबीआई से इसकी शिकायत की थी। सीबीआई ने कॉन्ट्रैक्टर को रकम लेकर डिप्टी डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह को देने के लिए भेजा। इसके बाद कार्रवाई करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई-पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

संपत्तियों को खंगाल रही है सीबीआई

सीबीआई धीरेंद्र प्रताप सिंह के घर भी पहुंच गई है। सीबीआई संपत्तियों को खंगाल रही है। सीबीआई के कई अधिकारी भोपाल एम्स के डिप्टी डायरेक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह के घऱ पहुंच कर संपत्तियों की जांच कर रही है। साथ ही फाइल भी खंगाल रही है। सीबीआई का सारा फोकस पहले भी रिश्वत लेने पर है।

इसे भी पढ़ेः ग्वालियर के अर्थ जैन का यूपीएससी में 16वां रैंक, बोले- पब्लिक से जुड़ी समस्याओं को रोकना मेरी पहली प्राथमिकता