अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में महज कुछ महीने का वक्त बचा है, ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं चुनाव में तीसरी और चौथी पार्टी का भी उदय होते दिखाई दे रहा है। जहां आम आदमी पार्टी बीजेपी के वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश कर रही है तो वहीं कांग्रेस को सबसे बड़ा खतरा असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM से हो सकता है। 

सनसनीखेज: राजधानी में पिछले 24 घंटे में 6 नाबालिग लापता, एक साल से गायब 11 साल की किशोरी बरामद, अपहरण और रेप का केस दर्ज

ओवैसी की पार्टी ने मध्यप्रदेश एक्टिव हो गई है। बीजेपी सरकार की कन्यादान योजना की तर्ज पर AIMIM ‘निकाह विवाह योजना’ लेकर आई है। इसका नाम ओवैसी निःशुल्क निकाह योजना रखा गया है। इसमें पार्टी द्वारा लड़कियों का निःशुल्क निकाह कराया जाएगा। पार्टी नेताओं ने शादी के रजिस्ट्रेशन का काम शुरू कर दिया। पहले चरण मे 100 जोड़ो का निकाह करवाया जाएगा (रिश्ते पहले से तय रहेंगे) जिसमे एक परिवार के गुजारे का सामान उपहार के रूप में दिया जाएगा। वहीं लड़के और लड़की वालों की तरफ़ से 50-50 रिश्तेदारों के रुकने का इंतज़ाम AIMIM करेगी। 

शिवराज के मंत्रियों में आपसी खींचतान! मंत्री भूपेंद्र सिंह की सीएम से शिकायत की खबर का गोपाल भार्गव ने किया खंडन, जानें पूरा मामला

बताया जा रहा है कि इसके अलावा दूल्हा-दुल्हन को सूफ़ी कबीर अहमद चिश्ती अवार्ड से नवाज़ा भी जाएगा। इसकी शुरुआत नरेला विधानसभा से होगी। यहां फ्री रजिस्ट्रेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस अभियान की खास बात यह है कि यह अभियान मुस्लिम बहुल इलाकों में चलाया जा रहा है। मध्य प्रदेश में 2022 में हुए नगरीय निकाय चुनाव में एआईएमआईएम ने 7 पार्षद सीटें हासिल की थी, जिसके बाद से पार्टी का सदस्यता अभियान लगातार जारी है।   

बीजेपी विधायक ने साधा निशाना 
ओवैसी के निशुल्क विवाह कराने पर भाजपा विधायक अशोक रोहाणी ने कहा कि क्या अभी तक सो रहे थे सांसद ओवैसी, हैदराबाद जाकर कराए विवाह। चुनाव के समय ही सब कुछ याद आता है। कांग्रेस और नए नए दल बीजेपी की योजनाओं की कॉपी कर भ्रम फैलाने का काम करते है। कांग्रेस के कार्यकाल में हुए विवाह का लोगों को आज तक पैसा नहीं मिला है।  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus